माजी नगरसेविका सुनीता लोढिया ने चाय की दुकान लगाने पर जताया विरोध बिना वजह मनमानी करने का पीड़ित गेडाम ने लगाया आरोप

चंद्रपुर:- चंद्रपुर शहर के चंद्रपुर नागपुर महामार्ग से सटीक जगह को ले कर विवाद दिखाई दिया। राजस्थान ग्लास के साइड की खाली जमीन पर स्थानीय लोगो द्वारा पनपोई लगाई गई थी पर अब उस जगह पर मोंटू गेडाम द्वारा चाय की दुकान लगा कर कुछ व्यवसाय शुरू करने का प्रयास मोंटू द्वारा किया गया था। पर इस व्यवसाय में कांग्रेस की पदाधिकारी तथा माजी नगरसेविका सुनीता लोढ़िया द्वारा इसका विरोध किया गया। और इस जगह को छोड़ कर अन्य किसी भी जगह पर अपना व्यवसाय करने की बात सुनीता लोढ़िया द्वारा की गई। जबकि मनपा चंद्रपुर में इसके खिलाफ तकरार दर्ज कराने की बजाए इस चाय की दुकान के कार्य को सुनीता लोढ़िया द्वारा स्वयं जा कर रोका गया। पद का दुर्पयोग कर गरीबों को दबाने का प्रयास सुनीता लोढ़िया द्वारा किए जाने की चर्चा स्थानीय नागरिकों में की जा रहा है।
स्थानीय लोगो का कहेना है की जिस जगह को ले कर विवाद खड़ा हुआ हैं। वह जगह राष्ट्रीय महामार्ग अंतर्गत आने वाली जगह है। और इस जगह पर किसी भी व्यक्ति का कोई हक नही बनता। ऐसी जगह पर कोई व्यक्ति ज़िंदगी का गुजारा के लिए कुछ व्यवसाय करता है तो उसे रोकना उचित नही है। जिस जगह का विवाद है ठीक उसी को लग कर एक दुकान मौजूद है जो की पूरी अतिक्रमण कर बनाई गई है। तो स्थानीय नागरिकों की मांग है। सड़क से लगे सभी दुकानें जो अतिक्रमण कर बनाई गई है उन सभी को तोड़ा जाए या फिर इसे भी अपना व्यवसाय चलाने हेतु सहकार्य किया जाए ऐसी चर्चा जनता में है।
व्यवसाय करने वाले मोंटू गेडाम का कहना है की यह एक खाली जगह है। जब तक इस जगह पर शासकीय कोई प्रोजेक्ट नहीं आता तब तक चाय का व्यवसाय कर अपना गुजारा करने का सोचा है। जब भी प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी उस समय हम उसे पूरा सहयोग कर यह जगह को खाली कर देगे।
माजी नगरसेविका सुनीता लोढ़िया का कहना है की इस जगह का भविष्य में सौंदर्यकरण किया जाएगा इस सौंदर्यकरण के लिए मेरी ही स्वेच्छा निधि से लग भाग ३ लाख रुपए का सौंदर्यकरण का कार्य होने वाला था। कुछ कारण से उसे रोका गया है पर जल्द से जल्द इस कार्य को शुरु किए जाने की बात कही जा रही है।