तुकुम परिसर में हुई हत्या से दहला चंद्रपुर

चंद्रपुर( का. प्र) शहर में आज दिनांक 23 अक्टूबर 2025 रोज एक दिल दहलाने वाली हत्या की वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार शांताराम पोटदुखे विधि महाविद्यालय चंद्रपुर के सामने वाले परिसर में एक युवक का शव झाड़ियों के बीच पड़ा मिला। जिससे पूरे परिसर में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान नितेश ठाकरे निवासी समता नगर दुर्गापुर के रूप में हुई है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि नितेश
की बड़ी बेदर्दी से हत्या की गई है। उसके
शरीर पर चोटों के अनेक निशान पाए गए जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसकी निर्दयता से पिटाई करने के बाद हत्या की गई है।
आरोपी ने नितेश को रोड से घसीटते हुए
झाड़ियों के बीच फेंक दिया। जिसके बाद
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को
दी। सूचना मिलते ही रामनगर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक आसिफ राजा शेख अपनी टीम के साथ मौका वारदात पर पहुंचे और जांच शुरू की। फिलहाल पुलिस प्रशासन द्वारा मामले की जांच जारी है और हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम भी
बुलाई गई है।
इस घटना से पूरे इलाके में
आतंक और भय का माहौल फैल गया है। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।