मनपा चंद्रपुर के ठेकेदार की मनमानी अधिकारियों की भी बात ना मानी?

चंद्रपुर :- चंद्रपुर शहर में महानगर पालिका अंतर्गत कई तरह के विकास कार्य धड़ल्ले से जारी है। जनता की खून पसीने की कमाई से कर टैक्स के रूप में जमा किए गए पैसों से यह विकास कार्य किए जा रहे है। जिससे सामान्य जनता को असुविधा का सामना न करना पड़े इसलिए करोड़ों रुपए की लागत से महानगर पालिका द्वारा सड़क एवं नाली के निर्माण कार्य पूरे शहर भर में किए जा रहे है। जिसमें से एक काम की चर्चा इन दिनों शहर में खूब शोर मचा रही हैं। चर्चा है कि यह ठेकेदार महानगर पालिका अधिकारियों के आदेश का पालन ना करते हुए सरकारी काम में अपनी मनमानी चला रहा है।
चंद्रपुर शहर के जामा मस्जिद से रज़ा चौक तक नाली निर्माण करने का ठेका महानगर पालिका द्वारा निकाला गया। इस ठेके में रास्ते से सटे पुरानी नाली को तोड़ कर दोनों भागो में नाली की दीवार बना कर उसपर कवरिंग करने का ठेका निकाला गया है। पर ठेकेदार द्वारा अधिक पैसा कमाने की लालच में नाली के एक साइड पर दीवार खड़ी कर दूसरे साइड के हिस्से को जैसा का वैसा रख उसपर कवरिंग किया गया है। जिसकी शिकायत महानगर पालिका अभियंता को करने पर ठेकेदार को आदेश दिए जाने की बात अभियंता द्वारा कही गई है। पर अब तक भी ठेकेदार द्वारा उस के एक साइड के हिस्से में दीवार नहीं खड़ी की गई और बचा हुआ शेष कार्य ठेकेदार लगातार कर रहा है।
जिससे ठेकेदार को अधिकारियों का ज़रा भी डर नहीं ऐसा प्रतीत हो रहा है? अब देखना यह है कि महानगर पालिका अभियंता द्वारा इस ठेकेदार पर कार्रवाई की जाएगी या फिर अभियंता द्वारा ठेकेदार को बचाने का प्रयास किया जाएगा? जांच का विषय।

