सीमावर्ती क्षेत्रों में कोयला और डीजल का अवैध कारोबार?

चंद्रपुर : गडचांदुर सीमा क्षेत्र से सटे इलाकों में अवैध कारोबार फल-फूल रहा है. इन कारोबारों में कोयला, डीजल और अन्य व्यवसाय चरम पर है. लेकिन इस क्षेत्र के नामचीन कार्रवाई के नाम पर अवैध कारोबार पर मेहरबान नजर आ रहे हैं. सात ही जिले की संबंधित टीम की चुप्पी के कारण तरह-तरह के तर्क वितर्क लगाए जा रहे है.
सूत्रों के अनुसर गडचांदुर के अंतर्गत पिछले कई महीनों से खुलेआम कोयला, डीजल समेत अन्य तरह का अवैध कारोबार चल रहा है. पुलिस द्वारा दिसंबर 2022 को की गई कार्रवाई से इंकार नहीं किया जा सकता है. तभी से धानोरा-गडचांदूर मार्ग पर स्थित भोयेगांव के पास अवैध कोयला और डीजल के काम चल रहा है.
वर्तमान में जिले में कोयले का अवैध कारोबार शुरू है. कई जगहों पर कोयले की तस्करी शुरू हो गई है. वेकोली की वणी क्षेत्र की कोयला खदानों से धांधली का गोरखंधा चल रहे है. उच्च ग्रेड का कोयला सीधे संबंधित कंपनी को जाने के बजाय निजी स्थान पर खाली किया जा रहा है बजाय खराब और चार फाइन, डस्ट मिलाकर कोयले की आपूर्ति की जा रही है और निजी बाजार में अच्छे कोयले की आपूर्ति की जा रही है. यह अधिक कीमत पर बेचा जा रहा है. इस तरह हर महीने लाखों रुपये के कोयले का कारोबार चल रहा है. इस गोर व्यापार में, ट्रांसपोर्टरों और कंपनी के लोगो का समावेश होनेकी चर्चा है. इस मामले की उच्च स्तरीय जांच से कई लोग पुलिस की गिरफ्त में आ सकते हैं.
EOwojUbb LpIWp wvlJkLhI