
चंद्रपुर, दिनांक 01 : पेट्रोलिंग के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय अपराध शाखा ने लोहारा स्थित होटल ताडोबा अतिथि इन में चल रहे देह व्यापार (कुंटणखाना) पर छापा मारते हुए एक महिला को मुक्त कराया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
31 अक्टूबर को स्थानीय अपराध शाखा के अधिकारी और कर्मचारी रामनगर पुलिस स्टेशन के क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें गुप्त जानकारी मिली कि लकी नाम का युवक होटल ताडोबा अतिथि इन, लोहारा में अपने आर्थिक लाभ के लिए पीड़ित महिलाओं को बुलाकर देह व्यापार चला रहा है।
इस गुप्त सूचना के आधार पर जब पुलिस ने होटल में छापा मारा, तो आरोपी लकी उर्फ लक्ष्मण रामसिंह शर्मा (आयु 26 वर्ष), निवासी अलवर, राजस्थान, एक पीड़ित महिला से अपने आर्थिक लाभ के लिए वेश्यावृत्ति करवा रहा था, यह स्पष्ट हुआ। इस पर रामनगर पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ अनैतिक मानव व्यापार (प्रतिबंध) अधिनियम की धारा 3, 4, 5, 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातकड़े के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक अमोल काचोरे, उपनिरीक्षक संतोष निंभोरकर, सुनील गौरकर, सहायक फौजदार धनराज कारकाडे, पुलिस हवलदार सुरेंद्र महतो, दीपक डोंगरे, प्रफुल गारघटे, सुमित बरडे, शशांक बादमवार, किशोर वाकाटे, हिरालाल गुप्ता, चालक मिलिंद टेकाम, महिला पुलिस छाया निकोडे, अपर्णा मानकर, उषा लेडांगे, निराशा तितरे तथा सामाजिक संगठनों की प्रतिनिधि सरिता मालू और रेखा भारसकडे द्वारा की गई।
इसके माध्यम से सभी लॉजिंग और होटल व्यवसायियों से अपील की गई है कि वे देह व्यापार न चलाएं, अन्यथा उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

