कच्छी संघर्ष समिति महाराष्ट्र द्वारा एक दिवसीय धरना आंदोलन
भारी मात्रा ने कच्छी समुदाय के नागरिकों को आव्हान - अय्यूब भाई कच्छी

चंद्रपुर :- कच्छी संघर्ष समिति महाराष्ट्र द्वारा १४/१२/२०२३ को सुबह १० बजे से शाम 4 बजे तक कच्छी समुदाय की ओबीसी की वैलिडिटी में होने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यशवंत स्टेडियम धंतोली नागपुर में रखा गया है। महाराष्ट्र विधान सभा का शीतकालीन सत्र इस समय नागपुर के विधान भवन में आयोजित किया गया है। इसी सदन का ध्यान कच्छी समुदाय में हो रहे अन्याय की और केंद्रित करने के लिए एक दिवसीय धरना आंदोलन का आयोजन कच्छी संघर्ष समिति महाराष्ट्र द्वारा आयोजित किया गया है।
चंद्रपुर गड़चिरोली से कच्छी समाज का नेतृत्व अय्यूब भाई कच्छी द्वारा किया जाने वाला है। अपने अधिकारों के लड़ाई के लिए प्रत्येक व्यक्ति ने आगे आना चाहिए। हमेशा की तरह कच्छी समुदाय को अनदेखा किया जाता है। जबकि कच्छी समुदाय दीया समय समय पर अपने अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी गई है। अपने अधिकारों को शासन से प्राप्त करने हेतु इस धरने में बड़ी भरी मात्रा में पहुंचने का जाहिर आव्हान अय्यूब भाई कच्छी जी ने किया है।