चंद्रपुर में जमीयत उलमा हिंद की जिला कार्यकारणी का हुआ गठन

चंद्रपुर :- जमीयत उलमा हिंद की चंद्रपुर जिला कार्यकारणी का गठन तारीख २६ सितंबर २०२५ को जमीयत उलमा हिंद के नागपुर जिला अध्यक्ष मौलाना सिराज कासमी इनकी उपस्थिति में किया गया है।
चंद्रपुर शहर के बिनबा वार्ड में स्थित मदरसा अशर्फियां में आयोजित जमीयत उलमा हिंद की बैठक में इस कार्यकारणी की घोषणा की गई।
जिसमें चंद्रपुर जिला प्रमुख पद पर मौलाना अतिकुर्रहमान उपाध्यक्ष मौलाना अब्दुल मजीद, उपाध्यक्ष मौलाना अज़हर, महासचिव कारी बरकत, सचिव फारूक बेग, सचिव अंसार बेग, इरफान काचा, मुफ्ती अबरार, मोहम्मद रिजवान, सहित अन्य लोगों की जमीयत उलमा हिंद चंद्रपुर जिला कार्यकारणी में नियुक्ति की गई।
इस समय मौलाना सिराज कासमी ने शहर वासियों से भारी संख्या में जमीयत उलमा हिंद से जुड़ने की अपील की।
इस बैठक में चंद्रपुर शहर के नागरिकों ने भारी संख्या में हिस्सा लीया और इस बैठक को सफल बनाया।