पडोली थानेदार योगेश हिवसे के खिलाफ पत्रकारों का धरणा आंदोलन

चंद्रपुर:- चंद्रपुर जिले के पडोली पुलिस स्टेशन के थानेदार योगेश हिवसे के खिलाफ तारीख २६ सितंबर २०२५ को चंद्रपुर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने पत्रकारों द्वारा धरना आंदोलन किया गया। साथ ही जिलाधिकारी के माध्यम से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में पडोली पुलिस स्टेशन के थानेदार योगेश हिवसे ने पत्रकार राजू कुकड़े पर गैर- कानूनि तरीके से झूठे मामले दर्ज करने वाले थानेदार पर पत्रकार संरक्षण अधिनियम 2017 के तहत और पत्रकार सुरक्षा कानून २०१९ के तहत मामला दर्ज करने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई।
साथ ही आंदोलनकर्ताओं द्वारा जिले के पालकमंत्री अशोक उइके का काफिला रोक कर ज्ञापन सौंपा। और जिले के पालकमंत्री द्वारा इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन इस समय पत्रकारों को दिया।
इस धरणा आंदोलन में चंद्रपुर के पत्रकारों ने भारी संख्या में हिस्सा लिया और साथ ही पत्रकारों ने पडोली थानेदार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की।
इस धरणा आंदोलन में ज्येष्ठ पत्रकार किशोर पोतनवार। राजू कुकड़े, अय्यूब भाई कच्छी, सुशांत घाटे, शोएब कच्छी, गणेश अड्डूर, अनूप यादव, संजय तिवारी, और अन्य कई पत्रकार मौजूद थे।