पेट्रोल पंप बंद होने की खबर से शहर में पेट्रोल पंप पर लगी कतारें

चंद्रपुर :- चंद्रपुर शहर के लगभग सभी पेट्रोल पंप पर लंबी लंबी लाइनें लगी हुई है। सभी नागरिक अपने गाड़ियों में पेट्रोल भरवाने के लिए घंटो लाइनों में खड़े रह रहे है। शहर में सभी पेट्रोल पंप के सामने नागरिकों की लाइनें नजर आरही हैं। पेट्रोल पंप के सामने वाले सभी रास्तों पर लंबा ट्रैफिक लगा हुआ है। मामला कुछ यह है
केंद्र सरकार द्वारा हिट एंड रन कानून में संशोधन लाया गया हैं। जिस से संपूर्ण भारत के ड्राइवरों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है। नए संशोधन में दुर्घटना में ड्राइवर को 10 साल तक सजा और 5 लाख रुपए तक का जुर्माना होगा। जिनमे ट्रक ड्राइवर और कार ड्राइवर सहित सभी ड्राइवरों का समावेश है। इसी के विरोध में भारत के ड्राइवर एसोसिएशन द्वारा विरोध किया जा रहा है। जिस से पेट्रोल पंप पर पेट्रोल आना मुश्किल बताया जा रहा है। जिस वजह से पेट्रोल पंप भी 2 से 4 तक बंद रहने की संभावना बताई जा रही हैं। इसी को ध्यान में रखकर चंद्रपुर शहर के नागरिक परेशान दिखाई दे रहे है। और सभी अपने अपने गाड़ियों में पेट्रोल भरवाने में लंबी लंबी कतारों में घंटो गिनती खड़े दिखाई दे रहे है।