घुग्घुस मुख्य मार्ग की हालत खस्ता

चंद्रपुर :- चंद्रपुर के घुग्घुस स्थित मुख्य मार्ग से भारी वाहनों की रोजाना आवाजाही होती है। इसी के चलते इस मार्ग पर भारी मात्रा में गड्ढे पढ़ चुके है। और यह गड्ढे कई महीनो से जो की तो ही है। इन गड्ढों की वजह से दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है।
नया बस स्टैंड से घुग्घूस के मुख्य मार्ग जो मार्केट को जोड़ने वाला यह रास्ता की अवस्था बहुत खराब है लेकिन किसी भी विभाग के अधिकारी इस और अपना ध्यान केंद्रित नही कर रहे है। इस रास्ते से कुछ कदमों की दूरी पर करोड़ों रुपए की लागत से घुग्घूस बस स्टैंड का नवीनीकरण किया गया है मगर इस मार्ग का अवस्था ठीक करने के लिए कोई अधिकारी इच्छुक दिखाई नही देते। अफसरों की लापरवाही किसी दिन बेगुनाह की जान लेने का जरिया बन सकता है। अगर ऐसे में कोई इन गड्ढों की वजह से बड़ी दुर्घटना होती है तो इसका जिमेदार कौन होगा? यह सवाल घुघुस की जानता को सता रहा है। अब देखना यह है कि संबंधित विभाग इस खबर की दखल ले कर जल्द से जल्द इन गड्ढों की मरम्मत करेगे? या फिर एक बड़ी दुर्घटना का इंतजार अफसरों द्वारा किया जायेगा?