दुर्गापुर में खुले आम अवैध सट्टा पट्टी जोरो पर
दुर्गापुर पुलिस प्रशासन की जान बूझ कर अनदेखी करने के पीछे की वजह क्या?

चंद्रपुर:- चंद्रपुर जिले के दुर्गापुर हद में दुर्गापुर थाने से कुछ ही मीटर की दूरी पर खुले आम अवैध सट्टा पट्टी और जुआ खेला जा रहा है। जिस से स्थानीय युवाओं पर काफी प्रभाव पढ़ रहा है। और युवा पीढ़ी जुआ के करीब होती जा रहा हैं। और जुए पर रोक लगाने वाला पुलिस प्रशासन खुले आम युवाओं की बर्बादी मंजर देखते नजर आरहे है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस स्थान पर रोजाना लाखो रुपए का अवैध सट्टा पट्टी और जुआ का कारोबार जारी है। और हजारों की संख्या में युवा पीढ़ी इस अवैध कारोबार की और आकर्षित हो रही है।
थाने से कुछ ही मीटर की दूरी पर खुलेआम अवैध कारोबार का शुरु रहना यह कही ना कही साबित करता है की इस अवैध कारोबार में पुलिस प्रशासन की भी मिलीभगत हैं। और इसे खुलेआम चलाने के लिए एक मोटी रकम पुलिस प्रशासन को अवैध व्यापारी द्वारा दिए जाने की चर्चा स्थानीय नागरिकों में धूम मचा रही हैं। नवनियुक्त पुलिस निरीक्षक द्वारा आर्थिक लेनदेन के चलते हो रहा है क्या अवैध सट्टा पट्टी का कारोबार? अगर पुलिस निरीक्षक द्वारा ही इस अवैध कारोबार की अनुमति दी गई है तो फिर पुलिस अधीक्षक रविंद्र सिंह परदेशी को ही इस मामले का संज्ञान लेना पड़ेगा। और युवाओं के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ पर रोक लगानी होगी। अब देखना यह है की क्या पुलिस अधीक्षक द्वारा ही इस अवैध कारोबार पर कारवाई की जाएगी? जांच का विषय।