google.com, pub-7118703508047978, DIRECT, f08c47fec0942fa0
आपला जिल्हा

१ अप्रैल २०२३ से बढ़ाए गए बिजली दरों को रद्द करे

भारतीय आजाद कांग्रेस पार्टी द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर की मांग

चंद्रपुर:- आज तारीख ४/०८/२०२३ को भारतीय आजाद कांग्रेस पार्टी की और से चंद्रपुर जिले के जिलाधिकारी विनय गौड़ा जीसी साहब को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में महाराष्ट्र राज्य नियामक आयोग द्वारा १ अप्रैल २०२३ से महाराष्ट्र के सभी रेसिडेंशियल और कमर्शियल बिजली दरों में वृद्धि की है। प्रति यूनिट दरों की बढ़त कुछ इस तरह है। ०-१०० यूनिट जो पहले ३.३६ पैसे था वह १ अप्रैल २०२३ से ४.४१ पैसे कर दिया गया है। उसी तरह अप्रैल१०१-३०० ७.३४ पैसे था वह अब ९.६४ पैसे कर दिया गया है। ३०१-५०० जो १०.३७ था वह अब १३.६१ कर दिया गया है। और ५००-१००० जो ११.८६ पैसे था वह अब १५.५७ रुपए कर दिया गया है। इसी को ध्यान में रख कर बढ़ाए गए दरों को जल्द से जल्द रद्द करने की मांग ज्ञापन के माध्यम से भारतीय आजाद कांग्रेस पार्टी द्वारा की गई है।

महाराष्ट्र राज्य नियामक आयोग द्वारा बिजली दरों में जो वृद्धि की गई है वह सामान्य नागरिकों के साथ किया गया अन्याय है। चंद्रपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक किशोर जोरगेवार द्वारा २०० यूनिट फ्री बिजली देना का आश्वासन पर चुन कर आए और चुन के आते ही चंद्रपुर की जनता से किया हुआ वादा भूल गए। हालत तो यह हो गई की बिजली दरों में वृद्धि पर भी विधायक किशोर जोरगेवार चुप्पी साधे बैठे हैं। और जिले के पालक मंत्री सुधीर भाऊ मुनगंटीवार भी चंद्रपुर जिले के नागरिकों के हो रहे अन्याय पर चुप्पी साधे बैठे है। पूरे भारत में जहा कही सामान्य नागरिकों पर अन्याय किया जाएगा भारतीय आजाद कांग्रेस पार्टी द्वारा उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। और साथ ही आने वाले दिनों में महाराष्ट्र राज्य नियामक आयोग द्वारा बढ़ाए गए बिजली दरों को रद्द नही किया गया तो राज्य स्तर पर भारतीय आजाद कांग्रेस पार्टी द्वारा तीव्र आंदोलन किया जाएगा ऐसी चेतावनी इस समय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अय्यूब भाई कच्छी जी ने दी है।

इस समय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अय्यूब भाई कच्छी जी अरशद कच्छी अरबाज कच्छी, साबिर हुसैन, देवेंद्र हिंगोरानी, अमन कच्छी, शाहरुख पठान, इरशाद भाई, फैथ शेख, आसिम शेख, मोहसिन भाई, कैफ कुरेशी, सुहास रामटेके, और पार्टी के अनेक कार्यकर्ता तथा सदस्य मौजूद थे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button