राष्ट्रीय कोयला खदान मजदूर संघ (इंटक) को भूख हड़ताल के तीसरे दिन सफलता मिली

घुग्घुस: राष्ट्रीय कोयला खदान मजदूर संघ (इंटक) नागपूर-वर्धा रीजन के महामंत्री और वणी क्षेत्र के अध्यक्ष लक्ष्मण सादलवार, सचिव रामपाल वर्मा द्वारा आंदोलन शुरू किया गया था. शुक्रवार (28.07.2023) से 22 मांगो को लेकर विरोध (आंदोलन) कर रहे है. रविवार 30 जुलाई को शाम 5 बजे भूख हड़ताल का तीसरा दिन शुरू हुआ. सुनील जानवे, दुर्गादास बरोले, संपत आरेल्ली ने तीसरे दिन की शुरुआत की. तीसरे दिन भुखहड़ताल देखकर वेकोलि के आला अधिकारी घबरा गये. दो घंटे बाद आंदोलनकारी और प्रबंधन के बीच लंबी वार्ता हुई. सभी मुद्दों को जल्द से जल्द पूरा करने का वादा मैनेजमेंट की ओर से किया गया. हड़ताल के चौथे दिन सोमवार (जुलाई 31, 2023) को घुग्घुस उपक्षेत्रीय प्रबंधक सुधाकर रेड्डी ने धरने पर बैठे श्रमिकों को नींबू शर्बत पिलाकर हड़ताल समाप्त कराई.
लक्ष्मण सादलवार की माने तो राष्ट्रीय कोयला खदान मजदूर संघ (इंटक) के माध्यम से शुक्रवार से आंदोलन शुरू किया गया था. इस आंदोलन में कामगार, कामगार परिवार, कामगार वसाहत, स्वच्छता, साफ सफाई और अन्य कुछ मांगे थे. 22 मांगो में से 5 मांगों को उच्चस्तर चर्चा हेतूं छोड़कर उर्वरित सभी मांगे पूर्ण करने का आश्वासन मैनेजमेंट ने दिया है. इस लिए इस आंदोलन के चौथे दिन आंदोलन की समाप्ति की घोषणा किया गया है. आंदोलन को समर्थन हेतूं घुग्घुस एवं चंद्रपुर जिले के पदाधिकारियों ने मंडप को भेंट देकर आंदोलन को पूर्ण रूप से समर्थन दिया एवं मुद्दे सुलझाने में देरी होती तो कार्यकर्ताओंके साथ मैदान में उतरने की घोषणा की. नेतागण एवं अन्य पार्टियां भी समर्थन जाहीर किया है. यदि मांगे पूर्ण न होने पर तीव्र आंदोलन की चेतावनी लक्ष्मण सादलवार ने दिया है. साथ ही आंदोलन को समर्थन देने वाले सभी नेता, मीडिया रिपोर्टर्स, यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता को धन्यवाद दिया.