वसीम झिमरी के गोदाम के बाद अब हनुमान किराना पर पड़ा शहर पुलिस का छापा
1 लाख 14 हजार 372 रुपए का सुगंधित तंबाकू सहित अन्य पान मसाला जब्त

चंद्रपुर:- चंद्रपुर शहर में चल रहे सुगंधित तंबाकू के गोरख कारोबार पर अब पुलिस प्रशासन की सख्त नजर दिखाई दे रही है हाल ही में कुछ दिनो पहले ही पुलिस अधीक्षक रविंद्र सिंग परदेशी के विशेष पथक द्वारा चंद्रपुर जिले के तंबाकू किंग वसीम झिमरी के गोदाम पर छापे मारी कर लाखो रुपए का सुगंधित तंबाकू जब्त किया गया था। उसी के बाद अब चंद्रपर शहर पुलिस प्रशासन द्वारा सुगंधित तंबाकू के खिलाफ एक और कार्रवाई देखने को मिली। चंद्रपुर शहर के वरुण मराठा चौक बाबूपेठ वार्ड में स्थित हनुमान किराना दुकान में प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू का अवैध व्यापार जारी था। शहर पुलिस प्रशासन द्वारा पांचों के साथ जा कर दुकान की तलाशी लेने पर दुकान के अंदर प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू पाया गया। इसी के तर्ज पर हनुमान किराना के मालिक हनुमान श्रीकृष्ण आंबटकर (३४) और पत्नी मेघा हनुमान आंबटकर रहवासी मराठा चौक बाबूपेठ इन दोनो पर अन्न सुरक्षा अधिनियम के मुताबिक कार्रवाई की गई।
इस कार्रवाई में विमल पान मसाला प्रति नग ७८ ग्राम वजन के ५० पैकेट, सुगंधित तंबाकू( हुक्का शीशा टोबॅको मजा १०८ प्रति नग ५० ग्राम वजन के २२० पैकेट, सुगंधित तंबाकू (हुक्का शीशा टोबॅको ईगल) प्रति नग २०० ग्राम वजन के १०० पाकीट, सुगंधित तंबाखु (हुक्का शिशा टोबॅको ईगल) प्रति नग ४०० ग्राम वजन के २७ पाकीट, सुगंधीत तंबाखु (हुक्का शिशा टोबॅको होला) प्रति नग २०० ग्राम वजन के २३ पाकीट ऐसा कुल मिला कर ५०.३ किलोग्राम वजन किंमत १,१४,३७२ / रुपए का सुगंधित तंबाकू जब्त किया गया।
सदर कार्रवाई मा पोलीस अधीक्षक रविद्रसिंग परदेशी, मा अप्पर पोलीस अधीक्षक रिना जनबंधु, उपविभागीय पोलीस अधीकारी श्री सुधीर नंदनवार, पोलीस निरीक्षक श्री सुधाकर अंभोरे इनके मार्गदर्शन में स. फौ. शरीफ शेख, पोहवा महेंद्र बेसरकर, विलास निकोडे, जयंता चुनारकर तसेच नापोशि चेतन गज्जलवार, सचिन बोरकर, इम्रान खॉन, दिलीप कुसराम, ईरशाद खॉन, रूपेश रणदिवे, महीला नायक पोलीस शिपाई सपना साखरे द्वारा की गई