पुलिस अधीक्षक इनके विशेष स्कॉड की सुगंधित तंबाकू गोडाउन पर धड़क कार्रवाई
आरोपी वसीम झीमरी अब भी कानून के हाथो से कोसो दूर

चंद्रपुर:- महाराष्ट्र में पिछले अनेक वर्षों से सुगंधित तंबाकू पर प्रतिबंध है। पर वह प्रतिबंध केवल और केवल कागजों पर ही है ऐसा दिखाई देता है। जिले में सुगंधित तंबाकू का कारोबार काफी फैला हुआ है। शहर में आम लोगो से ज्यादा पान ठेले मौजूद है। जिसमे माजा का खर्रा की बिक्री बड़ी भारी मात्रा में होती है। अब यह सवाल उठ रहा होगा की यह सुगंधित तंबाकू आता कहा से है। तो आप को बता दू वसीम झिमरी ही इस अवैध व्यापार का बड़ा सौदागर है। संबंधित विभागों को लाखो रुपए दे कर अपना गोरख धंधा बड़ी आसानी से चलाता है। यह एक पूरे जिले में इसके गुर्गे मौजूद है। जो इस से सुगंधित तंबाकू खरीद कर अपने क्षेत्रों में उसकी बिक्री किया करते है। इस फैलते अवैध सुगंधित तंबाकू के साम्राज्य को रोकने के लिए अनेक समाजसेवक संघठन ने समय समय पर निवेदन द्वारा पूर्ण रूप से रोक लगाने की मांग की जाती थी। पर हमेशा की तरह कुछ दिन बंद रख कर यह गोरख धंधा जैसे के तैसे शुरू हो जाता था।
अब जिले में नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक रविंद्र सिंग परदेशी द्वारा सुगंधित तंबाकू के किंग वसीम पर कार्रवाई कर नागरिकों में आशा की एक उम्मीद जगा दी गई है। पुलिस अधीक्षक के विशेष स्कॉड द्वारा रामनगर थाने के हद में आने वाला मौजा वालनी से बोर्डा सड़क पर वनविभाग चेक पोस्ट के पास एक गोडाउन की तलाशी लेने पर सफेद बोरी में २ लाख ७० हजार रुपए की सुगंधित सुपारी बरामद हुआ। इस कार्रवाई में २ आरोपी पर मामला दर्ज किया गया है। जिनमें सुगंधित तंबाकू तस्करी का किंग कहे जाने वाले वसीम झिमरी और अनवर सय्यद है। इनपर कलम २६(२)(i), २६(२)(iv),३०(२)(a), ५९ अन्न और सुरक्षा मानके अधिनियम २००६,१८८,१७३,३२८ भादवी के तहत अपराध दर्ज किया गया है। सदर की कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रविंद्र सिंग परदेशी के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक राजेश मुले, सपोनी गायकवाड के साथ पुलिस स्टेशन रामनगर चंद्रपुर और बल्लारपुर के अपराध शोध पथक के कर्मचारियों ने की।
खबर लिखे जने तक दोनो आरोपी फरार ही होणे की जाणकारी है लगता है इस बार वसीम को गिरफ्तार करना मुमकिन नहीं हो रहा अब देखना यह है की पुलिस अधीक्षक का विशेष पथक क्या वसीम झिमरी को हिरासत में पाएगा?
इससे पहले वसीम के गुर्गों द्वारा यह कहा जाता थी की हमारे खिलाफ किसी भी विभाग में कंप्लेंट कर दो हमारा कोई कुछ नही बिगड़ता हम सभी को ले दे कर चलते है। इससे नागरिकों में निराशा का वातावरण निर्माण हो चुका था। जानकारी होने के बाद भी नागरिकों द्वारा आवाज नही उठाया जाता था क्यों कि सुगंधित तंबाकू तस्करों में और पुलिस प्रशासन को मिली भगत होने की चर्चा आम हो गई थी। इस कार्रवाई को देख नागरिकों में फिर एक बार अवैध कारोबारियों पर कानून का शिकंजा कसे जाने की उम्मीद जागी है। अब देखना यह है की क्या पुलिस प्रशासन के अफसरों द्वारा वसीम झीमरी और उसके सहयोगी अनवर की गिरफ्तारी होगी। वसीम के ऐसे और भी गोडाउन होने की जानकारी सूत्रों से प्राप्त हुई है अब यह भी देखना है की क्या एक एक कर वसीम के सभी गोडाउन पर छापे मारी कर जिले में फैल रहे सुगंधित तंबाकू के अवैध कारोबार पर पूरी तरह रोक लगाने में नवनियक्त पुलिस अधीक्षक रविंद्र सिंग परदेशी कामियाब होगे।