राजुरा सब डिवीजन के डिप्टी इंजीनियर बाजारे द्वारा ठेकेदार को बचाने का किया गया प्रयास
जानकारी देने पर भी नही हुई कार्रवाई? ड्रम मिक्स ४०-६० प्लांट के डांबर से जारी है मार्ग का निर्माण

चंद्रपुर:- चंद्रपुर जिले में सार्वजनिक बांधकाम विभाग द्वारा बनाई जा रही कई सड़को के निर्माण कार्य में गड़बड़ी होने की जानकारी प्राप्त हुई है। इसमें पड़ोली देवाडा, हिंगनाडा, कोसारा, शिवनी, हडस्ती , तक बन रही सार्वजनिक बांधकाम विभाग द्वारा सड़क में ठेकेदार और डिप्टी इंजीनियर बाजारे के मिलीभगत से बनाई जा रही इस सड़क में बड़ी मात्रा में अनियमितता बरते जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। ठेकेदार द्वारा इस अनियमितता पर रोक लगाने हेतु राजूरा के डिप्टी इंजीनियर को इस बात की जानकारी देने पर डिप्टी इंजीनियर बाजारे द्वारा किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नजर नहीं हैं। इसके विपरित ठेकेदार का बचाव राजुरा सब डिवीजन के डिप्टी इंजीनियर बाजारे द्वारा किया गया।
ड्रम मिक्स ४०-६० प्लांट के डांबर से जारी है मार्ग का निर्माण
पेटी कॉन्ट्रेक्टर द्वारा २४ किलो मीटर की सड़क निर्माण कार्य जारी है। इस निर्माण कार्य में लगने वाला प्लांट और इस्तेमाल होने वाले पेवर मशीन दोनो भी इस निर्माण कार्य के लिए उचित नही है। आप को बता दू इस सड़क निर्माण कार्य में बैच मिक्स १६० t.h.p. प्लांट का इस्तेमाल किया जाना चाहिए था। जिसकी अंदाजा कीमत २ से ४ करोड़ है। पर बबन अली द्वारा इस कार्य में २० – ४० लाख रुपए की लागत से ताड़ाली में बनाए जाने वाला ड्रम मिक्स प्लांट का इस्तेमाल किया जा रहा है। बैच मिक्स प्लांट से निकलने वाला डांबर ड्रम मिक्स प्लांट की गुणवत्ता से कई अधिक जादा है। इसलिए बड़े सड़क निर्माण कार्यों में ड्रम मिक्स प्लांट की जगह बैच मिक्स प्लांट का उपयोग किया जाता है फिर भी ठेकेदार द्वारा ड्रम मिक्स प्लांट से काम जारी है अब देखना यह है कि क्या कार्यकारी अभियंता द्वारा ईस सडक की जांच कर कार्रवाई की जाएगी? जांच का विषय।