google.com, pub-7118703508047978, DIRECT, f08c47fec0942fa0
आपला जिल्हा

पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा किए जाने वाले सड़क निर्माण कार्य की क्या होगी जांच?

पीडब्ल्यूडी विभाग राजुरा सब डिवीजन के डिप्टी इंजीनियर बाजारे और ठेकेदार की मिलीभगत से सड़क निर्माण में हो रहा है भ्रष्टाचार?

चंद्रपुर:- चंद्रपुर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा चंद्रपुर जिले में कई जगह सड़क निर्माण का काम जारी है। इनमे से पड़ोली देवाड़ा, हिंगनाड़ा, कोसारा, शिवनी हडस्ती, तक सड़क निर्माण कार्य हो रहा है। इस काम में बड़ी संख्या में भ्रष्टाचार होने की जानकारी प्राप्त हुई है। इस के पहले की खबर में बताया गया था की किस तरह ठेकेदार और अफसर मिल कर सड़क निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार कर रहे है। इस के बाद भी पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यकारी अभियंता के कानो पर जूं तक नहीं रेंगी।

आप को बता दू पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा इस सड़क निर्माण का काम निकाला गया था। यह ठेका लगभग १०० करोड़ रुपए का होने की जानकारी मिली है। और यह ठेका पाटिल कंस्ट्रक्शन को मिला है। यह कम्पनी बाहर की होने की वजह से इस ठेके के मुख्य ठेकेदार ने इस काम को पेटी पर दे दिया। पेटी ठेकेदार द्वारा पैसे बचाने के चक्कर में इस निर्माण कार्य में रखे जाने वाले अट और शर्तों को ताक पर रख कर काम किया जा रहा है। मानो इस ठेके में सड़क निर्माण कार्य नही घर भरो निर्माण कार्य शुरू हो। पाटिल कंस्ट्रक्शन द्वारा इस ठेके में से २४ किलो मीटर की सड़क निर्माण करने हेतु भद्रावती के बबन अली को दिया है। बबन अली और राजुरा सब डिवीजन के डिप्टी इंजीनियर की मिलीभगत से इस सड़क निर्माण के आड़ में करोड़ों रुपए का भ्रष्टचार किया जा रहा है। जिसमे प्रथम तो यह है की इस सड़क निर्माण में आने वाल डांबर जिस प्लांट से आना चाहिए था वहा से नही बल्कि मन चाही जगह से डांबर ला कर नियमो की धज्जियां उड़ाई जा रही है। आप को इसके पहले की खबर में बताया गया था की किस प्लांट से डांबर आना चाहिए था और कहा से आरहा है। जिस ड्रम मिक्स प्लांट का डांबर बबन अली सड़क निर्माण कार्य के लिए इस्तेमाल कर रहा हैं। वह प्लांट असल मायने में ऐसे बड़ी सड़क निर्माण कार्य के लिए है ही नही। इस ड्रम मिक्स प्लांट से कम यातायात होने वाली सड़के या फिर छोटे मोटर साईकिल चलने वाले सड़को के निर्माण में ड्रम मिक्स प्लांट से सड़क निर्माण किया जाता है। पर बबन अली द्वारा मुख्य सड़क पर भी ड्रम मिक्स प्लांट की सड़क निर्माण कर पीडब्ल्यूडी को चुना लगाया जा रहा है। और इस चुना लगाने में पीडब्ल्यूडी विभाग का डिप्टी इंजीनियर बाजारे भी शामिल है। शायद इसलिए ही इस निर्माण कार्य पर बाजारे द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। और ठेकेदार का बचाव किया गया।

जानकारों की माने तो ऐसे बड़े निर्माण कार्य में ठेकेदार को बैच मिक्स प्लांट लगाना अनिवार्य होता है। पर बैच मिक्स प्लांट लगाने में लगने वाले पैसे को ठेकेदार द्वारा अफसरों को खरीदने में इस्तेमाल किया गया है ऐसे प्रतीत होता है। और तो और बबन अली द्वारा निर्माण कार्य में लगने वाली पेवर मशीन भी नियम के खिलाफ है। इस निर्माण कार्य में सेंसर वाली पेवर मशीन का उपयोग किया जाना चाहिए था पर बबन अली द्वारा बिना सेंसर वाली पेवर मशीन से काम किया जा रहा है। और राजुरा के डिप्टी इंजीनियर बाजारे पैसे की लालच में आकर ठेकेदार की मंशा के मुताबिक काम को अंजाम देने में लगे हुए है। स्थानीय नागरिकों की मांग है की इस निर्माण कार्य की जांच की जाए और इस भ्रष्टाचार में लिप्त सभी अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग स्थानीय द्वारा की जा रही है। अब देखना यह है की अधीक्षक अभियंता मैडम और कार्यकारी अभियंता द्वारा इस सड़क पर जा कर ऐसे भ्रष्ट कारोबार को रोकने में सफल हो पाएंगे या फिर नागरिकों को सड़क पर उतरने पर मजबूर किया जाएगा ?

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button