कोरपना कृषि उत्पन्न बाजार समिति में लाखों रुपए का भ्रष्टचार होने का संचालक बावने ने लगाया आरोप

चंद्रपुर :- कृषि उत्पन्न बाजार समिति कोरपना के सभापति और सचिव द्वारा साठ गांठ कर आर्थिक गैरव्यवहार किए जाने की जानकारी संचालक सुनील बावने ने आज पत्रकार परिषद में दी है। उन्होंने बताया की कृषि उत्पन्न बाजार समिति कोरपाना में इलेक्ट्रॉनिक्स (डेड स्टॉक) के नाम पर जनवरी २०२४ का खर्च दिखा कर सभापति और सचिव द्वारा भ्रष्टचार किया गया है।
कृषि उत्पन्न बाजार समिति कोरपना द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स सामग्री चंद्रपुर में स्थित चांदा इलेक्ट्रॉनिक्स से निविदा द्वारा खरीदी किया गया था। जिसमे लाखो रुपए का भ्रष्टचार किया गया है ऐसा बावने ने कहा है। और आगे बताया की ५ लाख ३ हजार ३५८ रुपए के इलेक्ट्रॉनिक्स कैमरा और बड़ी बैटरी जैसे अन्य सामग्री खरीदी की गई है। पर बावने द्वारा जब इसी सामग्री की निविदा अन्य दुकान से निकाली गई तो कृषि उत्पन्न बाजार समिति कोरपना द्वारा जो सामग्री ५ लाख ३ हजार ३५८ रुपए में खरीदा गया वह बावने को केवल १ लाख ३७ हजार २२५ की निविदा दुकानदार द्वारा दिया गया।
जिसकी जांच की मांग सुनील बावने द्वारा जिला उप निबंधक से की गई थी पर उप निबंधक द्वारा कार्रवाई नही किए जाने की वजह से आने वाले १ मई से उप निबंधक कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी बावने ने पत्रकार परिषद के माध्यम से दी है।