भारतीय ऑल मीडिया सुरक्षा फोरम ऑफ इंडिया द्वारा ध्वजारोहण समारोह

चंद्रपुर:- भारतीय ऑल मीडिया सुरक्षा फोरम ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यालय, दादमहल वार्ड में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष अय्यूब भाई कच्छी जी ने ध्वज फहराया।
कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। राष्ट्रगान के साथ देशभक्ति का माहौल गूंज उठा। अध्यक्ष अय्यूब भाई कच्छी जी ने इस समय संबोधित करते हुए कहा कि भारत के नागरिकों को संविधान को मजबूती से थांब लेना चाहिए। देश में अपनी सियासी रोटी को सेकने के लिए हिंदू मुस्लिम जातीय झगड़े भड़काने का काम किया जा रहा हैं। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को हमें हमेशा याद रखना चाहिए और देश की एकता एवं अखंडता बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए। ऐसा इस समय फोरम के संस्थापक अध्यक्ष अय्यूब भाई कच्छी जी ने कहा है।
इस मौके पर फोरम के संस्थापक अध्यक्ष अय्यूब भाई कच्छी, शोएब कच्छी, अनस शेख, अरबाज कच्छी, अरशद कच्छी, हबीब खान, और बालवाड़ी शिक्षक तथा सेविकाएं उपस्थित थे।