महाराष्ट्र इंजीनियर एसोसिएशन चंद्रपुर द्वारा ठेकेदार स्व.हर्षल पाटिल को दि गई श्रद्धांजलि

चंद्रपुर :- महाराष्ट्र इंजीनियरिंग एसोसिएशन के जिल्हा परिषद कार्यकारी अध्यक्ष इंजी.रमीज़ शेख के नेतृत्व में आज जिल्हा परिषद कार्यालय के सामने स्व. हर्षल पाटील को श्रद्धांजलि दि गई.
इस समय एसोसिएशन के अध्यक्ष सुदीप रोड़े.,समर्थन में हज़रत टीपू सुल्तान फाउंडेशन के अध्यक्ष इंजी.आमिर शेख.,शिवब्रिगेड संगठन के सतीश मालेकर सर
एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष सा.बा.वि. प्रणय धोबे.,कार्यकारी अध्यक्ष एम.आई.डी.सी पंकज चौहान मौजूद थे.
पिछले दिनों २३ जुलाई को सांगली ज़िल्हे के ठेकेदार हर्षल पाटील कि आत्महत्या कि खबर आते हि महाराष्ट्र के सरकारी ठेकेदारों में हड़कंप मच गया. हर्षल पाटील के जल जीवन मिशन के बिल काफ़ी दिनों से थकित होने के कारण उन्होंने यह कदम उठाया. सभी पदाधिकारी एवं समर्थित अध्यक्षों द्वारा हर्षल पाटील इन्हें पुष्पों से श्रद्धांजलि दि गई और साथ हि सरकार से यह सवाल किया गया की चंद्रपुर सहित पूरे महाराष्ट्र में ठेकेदार और सुशिक्षित बेरोज़गारों के थकित बिल का क्या नियोजन है और हर्षल पाटील के आत्महत्या कि जवाबदारी किसकी.?
पूरे महाराष्ट्र में अब तक ८० से ९० हज़ार करोड़ के थकित बिल बकाया है जिस कारण पूरे महाराष्ट्र के सरकारी काम करने वाले ठेकेदार और सुशिक्षित बेरोज़गार आर्थिक एवं मानसिक तनाव से गुज़र रहे है.महाराष्ट्र सरकार से निवेदन करते हुए रमीज़ शेख ने कहा के जल्द से जल्द इन थकित बिल का समाधान निकाला जाए ताकि आने वाले समय में और किसी भी ठेकेदार को ऐसा भयावह कदम ना उठाना पड़े.
इस समय ईशान शेख तालुक़ा अध्यक्ष.,सूरज.,निवृत्ति मेश्रम.,आरिफ़.,अय्यान.,इर्शाद.,जामिल.,फ़ज़ी.,अयान आदि मौजूद थे..।।।