आपला जिल्हा
फोरम द्वारा मनाया गया गणतंत्र दिन

चंद्रपुर :- भारतीय ऑल मीडिया सुरक्षा फोरम ऑफ इंडिया चंद्रपुर के दादमहल वार्ड स्थित मुख्य कार्यालय पर बड़े ही हर्षोल्लास से गणतंत्र दिन मनाया गया। इस अवसर पर फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष अय्यूब भाई कच्छी जी के हस्ते झंडा फहरा गया और राष्ट्रगीत का पठन किया गया। साथ ही मिठाई बाट कर बड़े ही हर्षोल्लास से गणतंत्र दिन मनाया गया।
इस समय उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिन का महत्व फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष अय्यूब भाई कच्छी ने बताया और कहा कि सभी नागरिकों को संविधान पढ़ना चाहिए जिससे मूलभूत अधिकारों के लिए संघर्ष किया जा सके।
इस समय फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष यूथ विभाग अरशद कच्छी, प्रसिद्धि प्रमुख शोएब कच्छी, सैफ शेख, हबीब खान, राजिक कच्छी और आंगनवाड़ी सेविका सहित अन्य वार्ड वासी उपस्थित थे।