पुलिस से प्रताड़ित हो कर युवक ने की आत्महत्या ?
परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर उच्च स्तरीय जांच की मांग परिजनों द्वारा की गई

चंद्रपुर :- चंद्रपुर शहर ने पुलिस महकमे से जुड़ा हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पुलिस प्रशासन की उत्पीड़ना से प्रताड़ित हो कर बागला चौक महाकाली वार्ड रहवासी पुरुषोत्तम सहारे नामक युवक ने आत्महत्या किए जाने की घटना सामने आई है। जिस से शहर के खलबली मची हुई है।
बीते दिनों रोशन पाटिल की शराब के सेवन से मौत हो गई थी। जिसे पोस्टमार्टम में प्राकृतिक मौत कहा गया था। मृतक रोशन पाटिल के परिजनों द्वारा जांच की मांग किए जाने पर मृतक पुरुषोत्तम सहारे को शहर पुलिस द्वारा संशय पर पूछताछ के लिए बुलाया जाता था। पर पूछताछ के नाम पर पुलिस प्रशासन द्वारा मृतक पुरुषोत्तम को प्रताड़ित किया जाता था और पैसों की मांग की जाती थी ऐसा आरोप मृतक के परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर लगाया है।
परिजनों का कहना है कि बीते ३ माह से लगातार मृतक को थाने में बुलाया है रहा था। और उससे पैसों की मांग की जा रही थी। जिस दिन मृतक ने आत्महत्या की उस दिन भी उसे थाने बुलाया गया था। उस दिन मृतक पुरुषोत्तम ने अपनी मां से ५ हजार और अपने पिता से ५हजार ऐसे कुल १० हजार पुलिस ने मंगाए है ऐसा कह कर ले गया था। जिसके बाद पुलिस अफसरों द्वारा उसे मारपीटी कर उससे पैसे लिए गए। इसके बाद जब मृतक घर आया तो उसे बाएं पैर पर सूजन थी और पीठ पर निशान थें। जिससे प्रताड़ित हो कर मृतक पुरुषोत्तम सहारे ने आत्महत्या कर ली।
पुलिस प्रशासन द्वारा इस तरह के व्यवहार पर आज भाजपा के युवा नेता प्रज्वलंत कङू और मृतक की पत्नी, मातापिता और मृतक परिवार वालो ने जिला पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कर और psi और उनके सहयोगी पर कड़ी कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग परिजनों ने पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन से की है।
अब देखना यही है कि क्या पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन द्वारा इस मामले की निष्पक्ष जांच कर पुलिस प्रशासन पर दाग लगाने वाले पुलिस अफसरों पर कार्रवाई कर गरीबों को न्याय दिलाने में सफल होते है या नहीं।