आपला जिल्हा
सिरोंचा साप्ताहिक बाजार में हर सोमवार को अन्नदान का आयोजन
धर्मराव बाबा अत्राम एवं भाग्यश्री हलगेकर (अत्राम) के सराहनीय कार्य
सिरोंचा शहर के साप्ताहिक बाजार में हर सोमवार को अन्नदान का आयोजन किया जा रहा है. इस पहल की शुरुआत धर्मराव बाबा अत्राम और भाग्यश्री हावगेकर (अत्राम) ने की है। सिरोंचा तालुका आदिवासी बहुल है और सामान्य गरीब वर्ग बड़ा है।
धर्मराव बाबा अत्राम और भाग्यश्री हावगेकर (अत्राम) ने अन्न दान कार्यक्रम इस बात को ध्यान में रखते हुए शुरू किया कि सिरोंचा शहर में हर सोमवार को साप्ताहिक बाजार लगता है और तालुक से हजारों लोग इस बाजार में आते हैं।
अन्नदान में मसाला भात, दाल, सब्जी जलेबी जैसे भोजन दिए जाते हैं और हर 4 सोमवार को कम से कम 800 लोग इस भोजन का स्वाद लेते हैं। इस अन्न दान कार्यक्रम से गरीब लोगों को राहत मिल रही है और इस सराहनीय पहल की सराहना हो रही है.