KGN कबाड़ दुकान से वार्ड वासियों के बुरे हाल

घुग्घुस (चंद्रपुर): विद्या टॉकीज के पीछे (वार्ड नंबर 6) प्रभाग क्रमांक 10 घुग्घुस में एक विशाल केजीएन कबाड़ की दुकान है। इस दुकान का कबाड़ रास्ते पर ही बिखरा हुआ दिखाई देता है। साथ ही इस कबाड़ दुकान के मालिक ने आसपास के क्षेत्र में भारी मात्रा में कबाड़ जमा कर लिया है और इससे इनकार नहीं किया जा सकता है कि इस स्थान पर कब्जा कर लिया जा रहा है. जिस से आवाजाही के लिए वार्ड वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है। कबाड़ में निकलने वाले कचरे को दुकान मालिक द्वारा फेका जाता है। जिस से कचरा होने की वजह से बड़ी बीमारियों वाले जीव जंतु निर्माण हो रहे हैं। जिस से आस पास के नागरिकों के बड़ी बीमारियों का सामना भविष्य में करना पढ़ सकता है। प्रशासन द्वारा इस और ध्यान देना समय की जरूरत है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कबाड़ी दुकान के विरोध में विभिन्न दलों के नेताओं द्वारा कई ज्ञापन सौंपे गये. लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, हर कोई छिपता गया. लेकिन शहर के कुछ दबंग नेताओं, नगर परिषद के निर्माण एवं पर्यावरण विभाग के अधिकारियों के आशीर्वाद से कबाड़ी की दुकान लगातार बढ़ती जा रही है. जिससे नगर परिषद द्वारा लगाये गये कुछ पेड़ क्षतिग्रस्त हो गये. सड़क पर कबाड़ी का कूड़ा-कचरा फैला रहता है. सफाई व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं है.
सूत्रों के अनुसार केजीएन कबाड़ दुकान के अलावा शहर और आसपास के इलाकों में अन्य कबाड़ दुकानें भी हैं. सबके पास इतना कबाड़ कहां से आ रही है? क्या घुग्घूस पुलिस स्टेशन में चोरी की शिकायतें हैं? शिकायतें नहीं आ रही हैं तो फिर ये कुफिया डिवीजन क्या कर रही है. ये सभी लोग चोर चोर मौसेरा भाई की भूमिका निभाते हैं? इन जैसे कई सवाल उठते हैं.