CSTPS के सहायक अभियंता काले की शर्मा को लाखो की सौगात
ईमानदार मुख्य अभियंता गिरीश कुमारवार की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल - भाग 3

द्रपुर :- चंद्रपुर के बिजली निर्माण केंद्र से एक बड़े भ्रष्टचार को साप्ताहिक चंद्रपुर का रहेबर अखबार में प्रकाशित किया गया था। इस संदर्भ में निरंतर खबरे अखबार में प्रकाशित की गई है। पर आश्चर्य की बात यह है की बिजली निर्माण केंद्र चंद्रपुर के मुखिया मुख्य अभियंता गिरीश कुमारवार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है जिस से मुख्य अभियंता के कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे है।
मामला कुछ इस तरह है की २१० मेगावॉट में कार्यरत सहायक अभियंता द्वारा तत्कालीन टेक्नीशियन शर्मा के कम्पनी को लाखो रूपए के ठेके देने की जानकारी सामने आई है। शर्मा इसी विभाग में पूर्व टेक्नीशियन के पद पर मौजूद था। एक सहायक अभियंता द्वारा केंद्र को चुना लगाने हेतु पूर्विय टेक्नेशियन के साथ साठ गांठ कर पूर्वीय टेक्नीशियन के बेटे के नाम पर एक कंपनी रजिस्टर्ड की गई। और शर्मा के टेक्नेशियन पद पर होने का भरपूर फायदा इस कम्पनी को मिला। इसी को ध्यान में रखकर इस विभाग में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत काले ने शर्मा के साथ भागीदारी ही कर ली। और उस कंपनी को मिलने वाले ठेके में ५० प्रतिशत हिस्सा अपने नाम कर लिया। ऐसा एक पत्र द्वारा साप्ताहिक चंद्रपुर का रहेबर कार्यालय में पत्र प्राप्त हुआ था। जिसके आधार पर निरंतर खबरें की गई। पर मुख्य अभियंता गिरीश कुमरवार चुप्पी साधे बैठे हुए है।
एक विभाग के अफसर पर इस तरह का आरोप लगना यह मामले की गंभीरता को दर्शाता है। पर ऐसे मामले पर विभाग के मुखिया की चुप्पी मामले को और गंभीर करता नजर आता है। आखिर मुख्य अभियंता कार्रवाई करने से क्यों कतरा रहे है। क्या इस तरह अफसरों को बचाना भ्रष्टचार को बढ़ावा देना साबित नही हो रहा? ईमानदारी का चोला ओढ़कर बैठे मुख्य अभियंता भी इस मामले में शामिल है? ऐसे कई सवाल सामान्य नागरिकों द्वारा उठाए जा रहे है। पर मुख्य अभियंता गिरीश कुमरवार कार्रवाई करने में इच्छुक नहीं दिखाई दे रहे है। जांच का विषय।