करोड़ों का सुगंधित तंबाकू बुलाने वाला मुख्य सूत्रधार अब भी प्रशासन की गिरफ्त से बाहर
भाजपा और कांग्रेस का तंबाकू तस्करों को अभय?: भा. आ. कां. पा. अय्यूब भाई कच्छी का आरोप

चंद्रपुर :- बीते मंगलवार को अन्न और औषध विभाग के नागपुर अमरावती दक्षता पथक द्वारा चंद्रपुर और बल्लारपुर मार्ग पर स्थित टोल नाके पर जिले की सबसे बड़ी और सफल कार्रवाई की गई। जिसमे लगभग १ करोड़ ११ लाख रुपए का माल और ४ आरोपियों को बल्लारपुर थाने में हिरासत में दिया गया। इसके आगे की जांच बल्लारपुर थाने द्वारा की जा रही हैं। पर अब तक एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद अब तक चंद्रपुर जिले का एक भी सुगंधित तंबाकू तस्कर बल्लारपुर थाने के प्रभारी के हत्थे नही चढ़ा। आश्चर्य की बात यह है की जिले में चल रहे अवैध सुगंधित तंबाकू तस्कर की जानकारी हर सामान्य नागरिकों को हैं। पर अब तक बल्लारपुर के पुलिस प्रशासन द्वारा किसी पर भी कार्रवाई नही की गई। और हमारी जानकारी के मुताबिक अब तक किसी को भी जांच का हिस्सा भी नही बनाया गया है। और अब तक मुख्य सूत्रधार बल्लारपुर थाने के अफसरों के हाथो बचा हुआ है।
बल्लारपुर में जयसुख, चंद्रपुर में वसीम झीमरी, गुप्ता, जीतू ठक्कर, केतन ठक्कर, मनसुखलाल, इन सभी पर सुगंधित तंबाकू तस्करी के अनेक मामले दर्ज है। साथ ही इनका यह सुगंधित तंबाकू का अवैध कारोबार जोरो शोरो पर जारी है। फिर भी अब तक किसी पर भी कार्रवाई क्यों नही की गई? ऐसा सवाल भारतीय आजाद कांग्रेस पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष अय्यूब भाई कच्छी ने उठाया। और कहा की चंद्रपुर के वसीम झिमरी को चंद्रपुर के कांग्रेस के नेताओ का अभय है। और बल्लारपुर के जयसुख पर भी अनेक राजकीय पार्टियों का अभय है। उसी के साथ सभी सुगंधित तंबाकू तस्कर किसी ना किसी राजकीय पार्टी से जुड़े हुए है। जिले में बढ़ रहे कैंसर के प्रमाण का जिले में सत्तारूढ़ पार्टी और प्रतिपक्ष पार्टियां भी उतनी ही जिम्मेदार है जितना यह सुगंधित तंबाकू के माफिया है। सुगंधित तंबाकू तस्करी को रोकना है तो इन राजकीय पार्टियों की दुकानें भी बंद करनी होगी। इसीलिए भारतीय आजाद कांग्रेस पार्टी यह मजलूमों की पार्टी है। इस पार्टी के माध्यम से गरीब शोषित पीड़ित को न्याय दिलाने का कार्य किया जा रहा हैं। इसीलिए इसे और मजबूत करने का आव्हान भी इस समय पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष अय्यूब भाई कच्छी ने किया।