दुर्गापुर क्षेत्र में चल रहे अवैध सट्टा पट्टी बंद करो वरना करेंगे आंदोलन – अय्यूब भाई कच्छी
अनेक युवा हो रहे है अवैध सट्टा पट्टी की और आकर्षित

चंद्रपुर :- चंद्रपुर जिले के दुर्गापुर क्षेत्र में दुर्गापुर स्वागत द्वार के कुछ ही दूरी पर अवैध सट्टा पट्टी और ऑनलाइन जुगार तथा ऑफलाइन जुगार जारी है। इस अवैध जुगार अड्डे को दुर्गापुर पुलिस प्रशासन का सहारा बताया जा रहा है। शायद इसीलिए भी दुर्गापुर थाने से कुछ ही दूरी पर यह अवैध जुगार अड्डा बगैर रोक टोक के खुलेआम जारी है। इस अवैध जूगार अड्डे में दुर्गापुर तथा ऊर्जानगर, शक्ति नगर, तुकुम इन क्षेत्रों के हजारों युवा आते है। पैसे जीतने की लालच में इन क्षेत्रों का युवा बर्बाद होता नजर आता है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय ऑल मीडिया सुरक्षा फोरम ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अय्यूब भाई कच्छी द्वारा मौके पर जा कर इसका जायजा लिया। और देखा तो वे खौफ वहा अवैध कारोबार जारी हैं। और युवा पीढ़ी इसकी और बड़ी संख्या मैं आकर्षित होती नजर आई। इसी को ध्यान में रखते हुए आने वाले दिनों में इस अवैध सट्टा पट्टी तथा जुगार अड्डे को बंद करने हेतु मा पुलिस अधीक्षक साहब को ज्ञापन सौंपने की घोषणा की है और बड़ी संख्या मैं नागरिकों को उपस्थित रहने की अपील भी इस समय अय्यूब भाई कच्छी जी ने की है। साथ ही आने वाले ७ दिनो के भीतर इस अवैध कारोबार को बंद नही किया गया तो भारतीय ऑल मीडिया सुरक्षा फोरम ऑफ इंडिया के माध्यम से जूगार अड्डे के सामने ही चक्का जाम आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।