चंद्रपुर बिजली निर्माण केंद्र के मुख्य अभियंता पद पर विजय राठोड़ इनकी नियुक्ति

चंद्रपुर :- बिजली निर्माण केंद्र के मुख्य अभियंता पद पर पूर्व मुख्य अभियंता गिरीश कुमारवार की जगह पर राठौड़ इनकी नियुक्ति की गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिजली निर्माण केंद्र की बढ़ती हुई शिकायतों के चलते शनिचर को इस तबादले का आदेश जारी किया गया है। जिसमें खापरखेड़ा में मुख्य अभियंता के पद पर कार्यरत विजय राठोड़ इन्हें चंद्रपुर के मुख्य अभियंता पद का पदभार सौंपा गया है। साथ ही पूर्व मुख्य अभियंता गिरीश कुमारवार को प्रकाशगढ़ मुख्यालय में संधिक नियोजन और सुसंवाद विभाग में तबादला कर दिया गया है।
चंद्रपुर बिजली निर्माण केंद्र मुख्य अभियंता के पद पर विराजमान होने वाले विजय राठोड़ इन्हें चंद्रपुर के बिजली निर्माण केंद्र में कार्य करने का अनुभव होने की जानकारी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक विजय राठोड़ कई वर्षों पहले ५,६,७, यूनिट में अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता का पदभार संभाल चुके है। अब इसी केंद्र में मुख्य अभियंता पद का पदभार संभालने वाले है।
नवनियुक्त मुख्य अभियंता विजय राठोड़ के सामने चंद्रपुर बिजली निर्माण केंद्र के प्रदूषण और भ्रष्टाचार जैसे मामले यह बड़े चुनौती भरे साबित होने वाले है। अब देखते है नवनियुक्त मुख्य अभियंता विजय राठोड़ बिजली निर्माण केंद्र में अपनी काबिलियत से किस तरह इन चुनौती का सामना करते है।