चंद्रपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए 11 नामांकन पत्र दाखिल

(चंद्रपुर का. प्र ):- 13 – 26 मार्च 2024 को चंद्रपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए 7 उम्मीदवारों ने 11 नामांकन पत्र दाखिल किए।
मंगलवार, 26 मार्च को विनोद कवडुची खोबरागड़े (निर्दलीय), अशोक राणाजी राठौड़ (जय विदर्भ पति), अवचित श्यामराव सयाम (जनसेवा गोंडवाना पति), मधुकर विठ्ठल निस्ताने (प्राउटिस्ट ब्लॉक इंडिया), धानोरकर प्रतिभा सुरेश (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस), मुंगंतीवार सुधीर सच्चिदानंद ने दाखिल किया। 4 नामांकन (भारतीय जनता पार्टी) और अतुल अशोक मुंगीनवार (निर्दलीय)। मंगलवार को 16 अभ्यर्थियों ने आवेदन पत्र उठाया है।
कल बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का आखिरी दिन है. नामांकन पत्र कल सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जमा किये जा सकेंगे. 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 30 मार्च है. 19 अप्रैल को वोटिंग होगी.