google.com, pub-7118703508047978, DIRECT, f08c47fec0942fa0
आपला जिल्हा

भारत रत्न बाबासाहेब अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस पर साहित्य वितरण 

घुग्घुस : मरियम्मा बहुउद्देशीय संस्था, घुग्घुस एवं ऑल इंडिया एससी, एसटी एम्पलाइज असोसिएशन (सिस्ट) के संपत आरेल्ली की ओर से घुग्घुस स्थित जिला परिषद तेलुगु स्कूल एवं आमची शाला स्कूल के जरूरतमंद बच्चों को नोट बुक, पेन, पेंसिल और अन्य साहित्य वितरण कार्यक्रम लिया गया.

 संपत आरेल्ली ने कहा कि बाबासाहेब के विचारों को जण जण तक पोहोचणा चाहिए. जरूरतमंद विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त कर क्लासवन ऑफिसर बनना चाहिये. देश को नई दिशा पर लेजाना चाहिये. हमेशा संघटित होकर रहना चाहिए. 

इस अवसर पर मरियम्मा बहुउद्देशीय संस्था, घुग्घुस अध्यक्ष संपत आरेल्ली, सचिन दिलीप पिट्टलवर उपाध्यक्ष विक्की जंगम, कोषाध्यक्ष अभिषेक तांड्रा, गिरीश कांबले, रोशन अवले, लीगल एडवाइजर स्वरूपा लिंगमपल्ली,मुकेश वाळके रोशन कांबले (गोलू), तौरेज, निलेश (बाबा), वणी एरिय (सिस्ट) संघटन अध्यक्ष लक्ष्मण कलवल (सन्नी), ब्रिथ ऑफ़ लाइफ मल्टीपरपज सोसायटी के अध्यक्ष प्रणयकुमार बंडी, शंकर चौहान, सातही स्कूल के मंगला सोनारखन, विजयालक्ष्मी पुरेड्डीवार, सुरेखा फुलझले, बेबी देशपांडे, अनिता सोनटक्के, श्रीशैलम वंग आधी उपस्थित थे.

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button