अष्टविनायक गणेश मंडल भद्रावती द्वारा स्वास्थ्य शिबीर का आयोजन

भद्रावती :- मुख्यमंत्री सहायता कोष, धर्मादाय अस्पताल सहायता केंद्र,भद्रावती ऑटोरिक्षा असोसिएशन और अष्टविनायक गणेश मंडल भद्रावती द्वारा दि. 3 सप्टेंबर 2025 बुधवार को स्थानीय नये बस स्थानक क्षेत्र के ऑटो स्टॅन्ड पर एक स्वास्थ शिबिर का आयोजन किया गया।
यह शिबिर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया गया ! शिबिर का उदघाटन पूर्व नगराध्यक्ष अनिल धानोरकर इनके हाथो किया गया, और मुख्य अतिथी के रूप मे सुनील नामोजवार, पूर्व नगर उपाध्यक्ष प्रफुल चटकी, नाना दुर्गे, नागेंद्र ( बंडू ) चटपल्लीवार और अन्य गणमान्य उपस्थित थे ! इस शिबिर मे तालुका मेडिकल कार्यालय के माध्यम से विभिन्न रोगों की जांच और उपचार किया गया!
अष्टविनायक गणेश मंडल के अध्यक्ष आनंद चेट्टी, सदस्य राजेश खिल्लन और ऑटोरिक्षा असोसिएशन के अध्यक्ष बालू उपलंचिवार, उपाध्यक्ष सनमोहन केशवन, सचिव यशस्वी सहारे, सहसचिव राजू बालप्पा, कोषाध्यक्ष प्रकाश मेंढे, सदस्य अजहर शेख, राहूल रामटेके, सरफराज पठाण,रमेश पाटील, गणेश गजलेकर, शशी कवाडे, और अन्य सदस्यगण ने भद्रावती नगर वासियो का इस शिबीर के माध्यम से लाभ उठाने का आव्हान और आभार व्यक्त किया