अवैध निर्माण कार्य पर रोक लगाने की नागरिकों को मांग

चंद्रपुर :- चंद्रपुर शहर के मुख्य मार्ग कस्तूरबा रोड पर स्थित स्टेट बैंक के सामने स्थित जगह पर निर्माण कार्य किया जा रहा जो पूरी तरह से अवैध बताया जा रहा है? जिसे रोक के लिए स्थानिक दुकान धारक और नागरिकों ने महानगर पालिका आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है। और ज्ञापन में इस निर्माण कार्य पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की गई है।
ज्ञापन में बताया गया है कि, इस जगह पर व्यवसाय के लिए दुकान का निर्माण किया जा रहा है। जबकि इस निर्माण कार्य के लिए महानगर पालिका तथा नागररचना जैसे संबंधित विभागों से निर्माण कार्य करने की अनुमति नहीं लिए जाने का भी आरोप लगाया गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि इस संकुल में पार्किंग यह एक बड़ी समस्या रही हैं। शहर का मुख्य मार्ग होने की वजह से यहां यातायात भारी संख्या में होती है। जिसे ध्यान में रखकर महानगर पालिका आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर इस निर्माण कार्य पर तत्काल प्रभाव से बंद कराए जाने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई है।
अब देखना यह है महानगर पालिका आयुक्त तथा संबंधित विभाग इस निर्माण कार्य पर किस तरह की कार्रवाई करते है?