महाराष्ट्र
बूक पेन बाट कर मनाया फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष अय्यूब भाई कच्छी का जन्मदिन

माजलगाव:- भारतीय ऑल मिडीया सुरक्षा फोरम आफ इंडिया के संस्थापक तथा राष्ट्रीय मा.अय्युब भाई कच्छी जी के जन्मदिन उपलक्ष में माजलगाव के जिल्हा परिषद प्राथमिक स्कूल नवा मोढा के १ से ७ वी कक्षा के सभी विद्यार्थियों को शेख अखिल अजिज माजलगाव तालुका अध्यक्ष युग विभाग ईनके द्वारा स्कुल में वही पेन किताब वाटप किया गया
इस समय शेख ईदरिस पाशा. सहाब, गुडु खतिब सहाब, नौमान चाऊस सहाब,मुस्ताक कुरेशी सहाब, शेख रसुल सहाब, अलिमशहा सहाब, शाळाचे मास्तर, श्री.चव्हाण सर व समस्त वर्ग परिवार व विद्यार्थी मौजूद थे।