पुलिस स्थापना दिन पर निकाली वाहतूक नियम जनजागृति रैली

चंद्रपुर:- वाहतूक नियंत्रण शाखा चंद्रपुर द्वारा तारीख ३/०१/२०२२ को पुलिस स्थापना दिन के अवसर पर पुलिस अधीक्षक रविंद्र सिंह परदेशी के उपाथिति में रैली निकाली गई। सदर रैली में भवानजी भाई चव्हाण हायस्कुल, न्यू इंडीया कॉन्हेंट स्कुल, रफी अहमद किदवाई हायस्कुल, सेंट फ्रान्सीस कॉनहॅट, लोकमान्य टिळक कन्या विद्यालय, सेंट फ्रांसीस टी.एस.के. इंग्लीश स्कुल, छोटुभाई पटेल हायस्कुल, मुरलीधर बागला शाळा, बागला चौक, न्यु डॉन ( शहीद हेमंत करकरे) हायस्कुल या सर्व शाळेमधील आर.एस. पी., एन.सी.सी और इतर विद्यार्थी कुल ४०० विद्यार्थी के माध्यम से वाहतुक नियमों लोगो में जनजागृति की गई यह रैली वाहतुक नियंत्रण शाखा चंद्रपुर से जटपुरा गेट पर जा कर समाप्त हुई
सदर रैली को मनपा आयुक्त पालीवाल द्वारा हरा झेंडा दिखा कर रैली की शुरुवात की गई रैली में उप प्रादेशीक परीवहन विभाग के अफसर, वाहतुक नियंत्रण शाखा के पोलीस निरिक्षक पाटील, चंद्रपुर बचाव संघर्ष समिती के सभी पदाधिकारी और इतर अधिकारी कर्मचारी और शिक्षकवर्ग मौजूद थे