दुर्गापुर थाने से कुछ ही मीटर दूरी पर खुले आम चल रहा है अवैध सट्टे का कारोबार

चंद्रपुर:- दुर्गापुर थाने से कुछ ही मीटर के दूरी पर दिन दहाड़े सट्टा पट्टी का अवैध कारोबार खुले आम किया जा रहा है। जिस से जिला पुलिस प्रशासन पर अनगिनत सवाल खड़े हो रहे है। थाने से कुछ ही दूरी पर बढ़ते अवैध सट्टे के कारोबार पर पुलिस अफसरों की अभी तक नजर नही पढ़ी यह बात काफी आश्चर्य जनक साबित हो रही है। बताया जा रहा है की दुर्गापुर थाने अंतर्गत आने वाले इस जगह पर पुलिस प्रशासन द्वारा ही अवैध सट्टे के कारोबार करने की अनुमति दी गई है। सट्टा पट्टी लेने वालो का साहस देख कही ना कही यह बात सच होने की अंभावना अधिक बढ़ रही है। इस अवैध कारोबार पर पुलिस प्रशासन द्वारा रोक ना लगाना कही ना कही यह साबित करता है की पुलिस प्रशासन और सट्टा पट्टी लेने वालो को साठगाठ है। अब देखना यह है की क्या पुलिस प्रशासन द्वारा इस अवैध सट्टा पट्टी पर रोक लगा कर पुलिस प्रशासन पर उठ रहे सवालों का जवाब देगा?