
चंद्रपुर :- चंद्रपुर जिले के ब्रम्हपुरी क्षेत्र में स्थित रामदेव बाबा सॉल्वेंट्स (RBS) कंपनी में आज अचानक भीषण आग भड़क उठी। आग लगते ही परिसर में अफरातफरी का वातावरण निर्माण हुआ। कंपनी में लगभग 1.25 लाख लीटर इथेनॉल का भारी साठा होने की वजह से आग तेजी से फैलती गई। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक कंपनी के डिस्टिलेशन प्लांट में आग लगी है।
घटना की जानकारी मिलते ही ब्रम्हपुरी, नागभीड़, सिंदेवाही और मूल से फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। इसके अलावा गढ़चिरोली जिले के वडसा से भी दो फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं। साथ ही महानगरपालिका चंद्रपुर से दो फायर टेंडर फोम सॉल्यूशन के साथ रवाना किए गए हैं, जिससे आग को नियंत्रित करने में तेजी लाई जा सके।
हालांकि आग भीषण है, लेकिन राहत की बात यह है कि अब तक किसी भी तरह की जानहानि की सूचना नहीं मिली है। फायर ब्रिगेड दल द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास युद्धस्तर पर जारी है। आग किस वजह से लगी इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

