राष्ट्रीय साप्ताहिक चंद्रपुर का रहेबर अखबार का दीपावली विशेष अंक का प्रकाशन

तारीख 28 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय साप्ताहिक “चंद्रपुर का रहेबर” अखबार का दीपावली विशेषांक का प्रकाशन चंद्रपुर बिजली निर्माण केंद्र के मुख्य अभियंता श्री विजय राठौड़ जी के कार्यालय में जाकर उनके शुभ हस्तों से किया गया।
इस अवसर पर उप मुख्य अभियंता श्री. श्याम राठौड़ एवं अधीक्षक अभियंता श्री महेश राजुरकर भी उपस्थित रहे।
अखबार के मुख्य संपादक श्री अय्यूब कच्छी जी ने दीपावली विशेषांक की जानकारी देते हुए बताया कि यह अंक समाज में सकारात्मक पत्रकारिता और स्थानीय विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
इस दौरान भारतीय ऑल मीडिया सुरक्षा फोरम ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (यूथ विभाग) अरबाज कच्छी, शोएब कच्छी, देवेंद्र हिंगोरानी, दिनेश मिश्रा, सफ़िरुद्दीन ख्वाज एवं फोरम के अन्य पदाधिकारी सदस्य भी मौजूद थे।
मुख्य अभियंता राठौड़ साहब ने“चंद्रपुर का रहेबर” की निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता की सराहना करते हुए आगामी कार्यों के लिए शुभकामनाएँ दीं।

