बच्चो को शालेय साहित्य एवं फल वाटप कर मनाया युवक कोंग्रेस स्थापना दिवस

महाराष्ट्र प्रदेश युवक कोंग्रेस के प्रदेश सचिव इंजी.रमीज़ शेख के नेतृत्व में भारतीय राष्ट्रीय युवक कोंग्रेस के स्थापना दिवस और रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर प्रदेश युवक कोंग्रेस चंद्रपुर कि ओर से रानी हिराई बाल संस्कार केंद्र में बच्चो को शालेय साहित्य और फल वाटप किया गया.
इस बाल केंद्र के ज़्यादातर बच्चो के माता-पिता नहीं है ऐसे समय में हिराई बाल केंद्र इन बच्चो कि बोहोत अच्छे से देखभाल कर रहे है इनकी नियमित देखभाल प्रशंसनीय है. इन बच्चो का हौसला बढ़ाते हुए इंजी.रमीज़ शेख ने शालेय साहित्य वाटप के लिए शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया और साथ ही सभी बच्चो के उज्ज्वल भविष्य कि कामना करते हुए शुभेच्छा दि.
इस उपक्रम में हज़रत टीपू सुल्तान फाउंडेशन के अध्यक्ष इंजी.आमिर शेख.,माथाडी कामगार विभाग शहर अध्यक्ष जमील शेख.,निवृत्ति मेश्राम.,सूफ़ियान पठान आदि मौजूद थे.