google.com, pub-7118703508047978, DIRECT, f08c47fec0942fa0
क्राईम

कुल्हाड़ी से बेटे ने की पिता की हत्या

चंद्रपुर जिले के वरोरा तहसील के शेगाव बू में बेटे ने पिता की निर्मम हत्या करने की घटना सामने आयी है. जिसमे 19 जुलाई 2025 को सुबह 11 बजे पिता गुलाब पत्रुजी दातारकर 58 और बेटे अभय गुलाब दातारकर 34 के बिच में किसी बात पर विवाद हो गया.

जिसमे बेटे अभय ने पिता गुलाब पर कुल्हाड़ी से बार बार वार किया. इस हमले में पिता गुलाब की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही शेगाव बू के ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

जानकारी मिलते ही शेगाव बू पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक योगेंद्र सिंह के साथ पोउपनि सुमित कांबड़े ने दल के साथ घटना स्थल को बेट देकर पंचनामा किया है. पुलिस ने आरोपी अभय गुलाब दातारकर को गिरफ्तार कर अभय के विरोध में शेगाव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है.

मामले की जाँच जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक योगेंद्र सिंह के साथ पोउपनि सुमित कांबड़े, दिनकर घोटकर, मदन येरने, निखिल कोरासे, छगन जामभुड़े, दिनेश तातेवॉर, पो अ संतोष निषाद, प्रशांत गिरडकर, प्रगति भगत कर रहे है.

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button