कुल्हाड़ी से बेटे ने की पिता की हत्या

चंद्रपुर जिले के वरोरा तहसील के शेगाव बू में बेटे ने पिता की निर्मम हत्या करने की घटना सामने आयी है. जिसमे 19 जुलाई 2025 को सुबह 11 बजे पिता गुलाब पत्रुजी दातारकर 58 और बेटे अभय गुलाब दातारकर 34 के बिच में किसी बात पर विवाद हो गया.
जिसमे बेटे अभय ने पिता गुलाब पर कुल्हाड़ी से बार बार वार किया. इस हमले में पिता गुलाब की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही शेगाव बू के ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
जानकारी मिलते ही शेगाव बू पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक योगेंद्र सिंह के साथ पोउपनि सुमित कांबड़े ने दल के साथ घटना स्थल को बेट देकर पंचनामा किया है. पुलिस ने आरोपी अभय गुलाब दातारकर को गिरफ्तार कर अभय के विरोध में शेगाव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है.
मामले की जाँच जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक योगेंद्र सिंह के साथ पोउपनि सुमित कांबड़े, दिनकर घोटकर, मदन येरने, निखिल कोरासे, छगन जामभुड़े, दिनेश तातेवॉर, पो अ संतोष निषाद, प्रशांत गिरडकर, प्रगति भगत कर रहे है.