भारतीय ऑल मीडिया सुरक्षा फोरम ऑफ इंडिया को मिली सफलता
आखिर कनिष्ठ अभियंता धवे का हुआ तबादला

चंद्रपुर :- महाराष्ट्र राज्य बिजली निर्माण कंपनी द्वारा गुरुवार को राज्य के कई बिजली केंद्र में कार्यरत अभियंताओं के तबादले किए है। जिसमें चंद्रपुर बिजली निर्माण केंद्र के तांत्रिक विभाग में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता का नाम भी शामिल है। चंद्रपुर बिजली निर्माण केंद्र में एक ही पद पर यह अभियंता गत कई वर्षों से कार्यरत था। एक ही पद पर कई वर्षों से बने रहने के चलते केंद्र की पारदर्शिता और गुप्तता भंग होने की संभावना बढ़ गई थी। और एक ही स्थान पर होने की वजह से केंद्र में भ्रष्टाचार को संरक्षण प्रदान हो रहा है। साथ ही केंद्र में कार्यरत ठेकेदारों में भी उनके खिलाफ रोष निर्माण होने की चर्चाएं शुरू हो चुकी थी।
जिसपर भारतीय ऑल मीडिया सुरक्षा फोरम ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अय्यूब भाई कच्छी जी के उपस्थिति में चंद्रपुर बिजली निर्माण केंद्र के मुख्य अभियंता विजय राठौड़ और उपमुख्य अभियंता प्रशासक डॉ. भूषण शिंदे को ज्ञापन सौंपा गया था। जिसकी दखल ले कर फौरन केंद्र के आला अफसरों ने कार्रवाई करते हुए। इनका अन्य जगह पर तबादला कर दिया गया था।
जिसके बाद गुरुवार को कनिष्ठ अभियंता धवे का खापरखेड़ा बिजली निर्माण केंद्र में तबादला कर दिया गया है। गत समय में भी केंद्र के आला अफसर द्वारा कनिष्ठ अभियंता धवे का तबादला अन्य स्थान पर किया गया था। पर तांत्रिक विभाग के कनिष्ठ अभियंता पद से इन्हें ऐसा लगाव था कि उन्होंने अपना पद छोड़ा ही नहीं। और एक हीं पद पर १५ वर्षों से बने रहने का रिकॉर्ड कायम किया था। अब देखना यह है कि धवे अपने वरिष्ठों का सम्मान करते हुए इस तबादले के आदेश पर खापरखेड़ा के बिजली निर्माण केंद्र में रूजू होते है। या फिर वरिष्ठों के आदेश को फिर एक बार ठेंगा दिखाते है।
चंद्रपुर बिजली निर्माण केंद्र के RP सेक्शन में एक और उप कार्यकारी अभियंता मौजूद है जो कई वर्षों से एक ही स्थान पर कार्यरत है। और लगता है वह कनिष्ठ अभियंता धवे का रिकॉर्ड तोड़ने की इच्छा रखते है। पर बदकिस्मती से उनका भी नाम इन तबादलों की फेहरिस्त में शामिल है। जिसकी जानकारी अगली खबर में जल्द ही प्रकाशित की जाएगी।