चंद्रपुर पुलिस प्रशासन सुस्त ऑनलाइन सट्टा बुकी तंदरुस्त
क्या बड़ी घटना के बाद जागेगा प्रशासन

चंद्रपुर :- इन दिनों ipl यानी इंडियन प्रीमियर लीग का दौर चल रहा है। इस प्रतियोगिता होने वाले किस्से जगह जगह सुनाई दे रहे तो इसी के साथ कई युवाओं के जीवन बर्बाद होने के किस्से भी गली चौराहे पर सुनाई दे रहे है। इस प्रतियोगिता में हो रहे मुकाबलों में करोड़ों रुपए का सट्टा खेला जा रहा हैं। जिसमें युवक कम समय में ज्यादा पैसे कमाने की लालच में अपना घर कारोबार बर्बाद करते नजर आरहे हैं। समय रहते अगर इस कारोबार पर अंकुश नहीं लगाया गया तो जल्द ही चंद्रपुर में बड़ी घटना घटने का अंदाजा लगाया जा रहा है।
आप को बता दूं कम समय में ज्यादा पैसे कमाने की लालच के चलते कई ऐसे युवक है जो ब्याज से पैसा उठा कर सट्टा बुकियों को दे कर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे है। और सट्टा हारने के बाद उधार लिया हुआ पैसा लौटाने की क्षमता नहीं रहने के कारण कई युवक अपना घर छोड़ कर भाग रहे है। तो कई इस कर्जे से छुटकारा पाने के लिए गलत कदम उठा रहे हैं। इस ऑनलाइन सट्टे के कारोबार को रोकना अब वक्त की जरूरत बन गया है। क्यों के संपूर्ण जिले में इसके जाल बिछे नजर आते है। हर शहर के हर चौराहे पर युवा इस ऑनलाइन सट्टे का खेल खेलते नजर आते है। पर अफसोस की बात तो यह कि पुलिस प्रशासन के अफसरों को जिले में फल फूल रहा ऑनलाइन सट्टे का कारोबार दिखाई नहीं दे रहा है। या फिर दिखाई देने के बावजूद भी एक मोटी रक्कम के चलते पुलिस प्रशासन मूक दर्शक की भूमिका अपना रहा है?
यह ऑनलाइन सट्टे का कारोबार चलाना काफी सरल है। कोई भी बुकी किसी भी जगह से इस कारोबार को चला सकता है। पर जिले में कई ऐसी जगह है जहां से आज भी इस अवैध ऑनलाइन सट्टे के कारोबार को चलाया जा रहा है। कोई बुकी अपनी स्वयं की दुकान से इस कारोबार को चला रहा है तो कोई किसी होटल में खास रूम का सहारा ले कर इस कारोबार को चला रहा है। पर हैरान करने वाली बात तो यह है कि जिला पुलिस प्रशासन की इस कारोबार को रोकने में कोई दिलचस्पी नजर नहीं आरही हैं। जिसके चलते बुकी खुले आम बड़ी आसानी से अपने इस अवैध ऑनलाइन सट्टे के कारोबार को अंजाम दे रहे हैं। और युवक इस अवैध ऑनलाइन सट्टे से बर्बाद हो रहे है।