IPL 2025 के आगाज़ से ऑनलाइन सट्टा व्यापार सक्रिय

चंद्रपुर:- ( I.p.l) यानी इंडियन प्रीमियर लीग इसे पूरे विश्व की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग माना जाता है और साथ ही इस लीग को भारत में इंडिया का त्योहार भी कहा जाता है। जिसका आगाज़ २२ मार्च २०२५ को किया गया। जिसके बाद चंद्रपुर जिले के ऑनलाइन सट्टा कारोबारी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं।
युवा हो रहे बर्बाद
यह टूर्नामेंट भारत के युवा प्रतिभा शाली युवाओं को आगे आने का मौका प्रदान करता है। पर उसके साथ ही ऐसे कई लोग है जो इस टूर्नामेंट से ऑनलाइन सट्टे का कारोबार चलाते है। एक तरफ इस टूर्नामेंट से युवा अपने भविष्य की शुरुवात करते है तो दूसरी तरफ कई युवा ऑनलाइन सट्टा के कारोबर में और कम समय में ज्यादा पैसे कमाने की लालच में अपना जीवन बर्बाद करते नजर आते है।
जिला पुलिस प्रशासन बना मूकदर्शक
चंद्रपुर जिले में ऐसे कई संस्थान है जहां यह ऑनलाइन सट्टा जोरो पर चलता हैं। और कई ऐसे व्यक्ति है जो इस अवैध कारोबार को चलाते है। Ipl का आगाज़ होने के बाद से चंद्रपुर में ऑनलाइन सट्टे की धूम मची हुई हैं। हर गली चौराहे पर लोग सट्टा खेलते दिखाई देते हैं। और इनके सरगना शहर के होटल, व्यवसाय, या फिर घर से इस कारोबार को चला रहे हैं और पुलिस प्रशासन मूकदर्शक की भूमिका में नजर आरहा है।
स्थानिक अपराध शाखा ने की थी कार्रवाई
हालांकि बीते दिनों स्थानिक अपराध शाखा चंद्रपुर ने इन बुकियों पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था। जिसमें 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। साथ ही आरोपियों के पास से 5 मोबाइल फोन और 1 लाख 76 हजार रुपए कीमत का सामान जब्त किया गया। पारस दादाराव उदाखे (33) तनिष्क अपार्टमेंट तुकुम चंद्रपुर, अविनाश नारायण हांडे (38) समय मेडिकल के पास भिवापुर चंद्रपुर, राकेश अरुण कोंडावार (35) दादमहल वार्ड, चंद्रपुर आरोपियों गिरफ्तार किया गया था। और करीब ६० लाख रुपए की रक्कम फ्रिज कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था।
अब देखना यह है की चंद्रपुर जिला पुलिस प्रशासन जिले के ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले सरगनाओं को हिरासत में लेने के लिएं कौनसी नीति अपनाएगा।