डॉ ज़ाकिर हुसैन उर्दू प्राथमिक स्कूल के प्राचार्य सैयद शहजाद पटेल सेवानिवृत्त

चंद्रपुर :- चंद्रपुर शहर में स्थित डॉ ज़ाकिर हुसैन उर्दू प्राथमिक स्कूल में कार्यरत प्राचार्य सय्यद शहजाद पटेल आज सेवानिवृत्त हुए। इनका सेवा निवृति कार्यक्रम डॉ ज़ाकिर हुसैन उर्दू प्राथमिक स्कूल में संपन्न हुआ।
सय्यद शहजाद पटेल यह उर्दू प्राथमिक स्कूल के प्राचार्य रहे। इन्होंने डॉ ज़ाकिर हुसैन उर्दू प्राथमिक स्कूल में ३७ साल लगातार सेवा दी है। साथ ही उर्दू भाषा में शिक्षण को आगे बढ़ाने के लिए कई प्रयास किए है। इनके द्वारा माता पिताओं को अपने बच्चों को उर्दू शिक्षण दिलवाने में बहुत बड़ा योगदान रहा है। प्राचार्य पद पर रहते हुए उर्दू भाषा में शिक्षा का स्तर बढ़ाया है।
इस सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मैने अपने भविष्य के ३८ साल इस सेवा में दिए है। जिसमें से डॉ ज़ाकिर हुसैन उर्दू प्राथमिक स्कूल में मेरे ३७ साल गुजरे है। हमेशा एक दूसरे की मदत कर के आगे बढ़ना चाहिए। और आगे कहा कि भविष्य में भी इस स्कूल के लिए काम करते रहेगा। साथ ही आए हुए शिक्षक तथा सभी मान्यवरों को शुक्रिया कहा। और अपने भाषण को संपन्न किया।
इस कार्यक्रम में मंच पर सेवा निवृत्त प्राचार्य सैयद शहजाद पटेल, महानगर पालिका शिक्षण अधिकारी नागेश नित, पत्रकार तथा समाज सेवक अय्यूब भाई कच्छी, और शिक्षक तथा अन्य मान्यवर इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।