महाराष्ट्र अभियंता एसोसिएशन ने जि. प. निर्माण विभाग कार्यालय पर लगाया ताला

चंद्रपुर :- महाराष्ट्र अभियंता एसोसिएशन द्वारा आज जिला परिषद निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता कार्यालय पर जिले के अभियंताओं द्वारा कार्यकारी अभियंता और प्रशासन के विरोध में नारे बाजी करते हुए ताला लगाया गया है।
जिला परिषद निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता विवेक पेंढे द्वारा बेरोजगार अभियंताओं पर अन्याय किया जा रहा है। साथ ही सरकारी नियमों के मुताबिक बेरोजगार अभियंता के लिए १ करोड़ रूपये तक कामों में नियमों में छूट दी गई है।
पर जिला परिषद निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता द्वारा अपनी मनमानी कर चंद लोगों के साथ साठ गांठ कर खुद के आर्थिक लाभ प्राप्त उठाने का प्रयास कार्यकारी अभियंता द्वारा किया जा रहा हैं। साथ ही जब भी इस मामले पर चर्चा करने कार्यकारी अभियंता के पास आते है तब कई कई दिनों तक कार्यकारी अभियंता लापता रहने का आरोप महाराष्ट्र अभियंता एसोसिएशन के जिला प्रमुख सुदीप रोड़े ने लगाया।
और आगे कहा कि बेरोजगार अभियंताओं पर हो रहे इस अन्याय के खिलाफ प्रशासन ने दखल लेनी चाहिए। अगर प्रशासन द्वारा द्वारा मामले को गंभीरता पूर्वक नहीं लिया जाता है तो हम सचिवालय और न्यायलय का दरवाजा खटखटाएंगे ऐसी चेतावनी दी।
इस मामले में जिला परिषद निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता विवेक पेंढे से संपर्क किया गया पर उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला जिस से उनका पक्ष हम नहीं जान पाए।