भाजपा प्रत्याशी किशोर जोरग़ेवार और स्थानिक नेताओं का भाषण सुनने इच्छुक नहीं कार्यकर्ता और नागरिक
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भाषण के बाद घर का रास्ता ढूंढते नजर आए कार्यकर्ता और नागरिक

चंद्रपुर :- विधान सभा चुनाव में महायुति से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी किशोर जोरग़ेवार के प्रचार के लिए आज देश के गृहमंत्री अमित शाह की चंद्रपुर के चांदा क्लब ग्राउंड में सभा का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रमुखता से देश के गृहमंत्री अमित शाह सभा के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित कर भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार किशोर जोरग़ेवार, राजुरा से प्रत्याशी देवराव भोंगले, बल्लारपुर से सुधीर मुनगंटीवार, ब्रम्हपुरी से क्रिष्णलाल सहारें, वरोरा भद्रावती करण देवतले के प्रचार के लिए आए थे।
गृहमंत्री अमित शाह सभा में पहुंच कर चंद मिनटों में अपना भाषण निपटा कर चल दिए जिस से यह सभा राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन चुकी है।
गृहमंत्री अमित शाह के भाषण के बाद भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार किशोर जोरग़ेवार भाषण देने के लिए खड़े होने पर कार्यकर्ता तथा नागरिक सभा को छोड़ बाहर निकलते नजर आएं। साथ ही भाजपा के स्थानिक नेताओं के भाषण से पहले ही कुर्सियां खाली होती दिखाई दी। जिस वजह से गृहमंत्री की चंद्रपुर में सभा फेल होने की चर्चा सुनाई दे रही है।