google.com, pub-7118703508047978, DIRECT, f08c47fec0942fa0
आपला जिल्हा

महाराष्ट्र राज्य में विधान सभा चुनाव जाहिर

२० नवंबर को मतदान और २३ नवंबर को आयेंगे नतीजे

चंद्रपुर :- आज तारीख १५ अक्टूबर २०२४ को भारतीय निर्वाचन आयोग ने दोपहर ३.३० बजे से राज्य में विधान सभा चुनाव की घोषणा की है। चुनाव की घोषणा करते ही राज्य में आदर्श आचार संहिता फौरन लागू हो चुकी है। जिसके चलते आज जिलाधिकारी कार्यालय चंद्रपुर द्वारा पत्रकार परिषद में विधान सभा चुनाव २०२४ से संबंधित जानकारी जानकारी साझा की।

 

जिसमें तारीख २२ अक्टूबर २०२४ को चुनाव अधिसूचना जारी किया जाएगा। नामांकन दाखल करने की अंतिम तारीख २९ अक्टूबर २०२४ तक रहेगी। तारीख ३० अक्टूबर २०२४ को नामांकन पत्रों को जांच की जाएगी। तारीख ४ नवंबर को नामांकन वापिस लेने की अंतिम तारीख रखी गई है। ठीक उसी तरह तारीख २० नवंबर को मतदान होगा और २३ नवंबर को मतगणना की जाएगी। २५ नवंबर के भीतर विधान सभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

चंद्रपुर जिले में ७० राजुरा, ७१ चंद्रपुर, ७२ बल्लारपुर, ७३ ब्रम्हपुरी, ७४ चिमूर, ७५ वरोरा ऐसे कुल ६ विधान सभा क्षेत्र है। जिसमें राजुरा चुनाव निर्णायक अधिकारी के रूप में रविन्द्र माने (विभागीय अधिकारी राजुरा), चंद्रपुर – संजय पवार (उपविभागीय अधिकारी), बल्लारपुर- अजय चरडे, (उपविभागीय अधिकारी मूल), ब्रम्हपुरी- पर्वणी पाटिल (उपविभागीय अधिकारी ब्रम्हपुरी), चिमूर – किशोर घाडगे ( उपविभागीय अधिकारी चिमूर) वरोरा – दोन्तुला जेनित चंद्रा ( सहायक जिलाधिकारी तथा विभागीय अधिकारी वरोरा) की नियुक्ति की गई है।

जिले में मतदाताओं की कुल संख्या

चंद्रपुर जिले में छह विधानसभा क्षेत्र हैं जो 70- राजुरा, 71-चंद्रपुर, 72-बल्लारपुर, 73-ब्रह्मपुरी, 74-चिमूर और 75 वरोरा हैं।इस निर्वाचन क्षेत्र में शामिल हैं जिले में कुल 18 लाख 43 हजार 540 मतदाता हैं, जिनमें 9 लाख 36 हजार 418 पुरुष, 9 लाख 7 हजार 74 महिला और 48 अन्य मतदाता शामिल हैं. राजुरा विधानसभा क्षेत्र में (पुरुष मतदाता – 167427, महिला मतदाता – 156780, कुल – 324209), चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र (पुरुष मतदाता – 188140, महिला मतदाता – 184280, कुल – 372455), बल्लारपुर विधानसभा क्षेत्र (पुरुष मतदाता -158071, महिला मतदाता – 153017, कुल – 311094), ब्रम्हपुरी विधानसभा क्षेत्र में (पुरुष मतदाता – 137589, महिला मतदाता – 137632 कुल – 275221), चिमूर विधानसभा क्षेत्र में (पुरुष मतदाता – 140670, महिला मतदाता – 138911, कुल – 279581) , और वरोरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में (पुरुष मतदाता – 144521, महिला मतदाता – 136454, कुल – 280980)।

जिले में मतदान केंद्रों और ईवीएम और वीवीपैट की कुल संख्या

राजुराविधानसभा क्षेत्र में 344 प्लस 1 मतदान केंद्र, चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में 390, बल्लारपुर में 366, ब्रम्हपुरी में 319, चिमुर में 314 और वरोरा विधानसभा क्षेत्र में 343 कुल मिलाकर पूरे जिले में 2076 प्लस 1 मतदान केंद्र हैं। साथ ही जिले में कुल 4636 बैलेट यूनिट, 2620 कंट्रोल यूनिट एवं 2787 वीवीपैट उपलब्ध हैं.

नामांकन

नामांकन पत्र (नमूना)ख) तथा इसके साथ ही शपथ पत्र (फॉर्म 26) पूर्णतः भरना अनिवार्य है। एक उम्मीदवार अधिकतम चार नामांकन पत्र जमा कर सकता है। इसके अलावा एक उम्मीदवार एक समय में अधिकतम दो निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ सकता है। नामांकन पत्र के साथ सामान्य अभ्यर्थियों को 10 हजार रुपये तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 हजार रुपये नकद जमा करना अनिवार्य है।

सी-वीजीआईएल का उपयोग करने की अपील

यदि नागरिक चुनाव प्रक्रिया के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करना चाहते हैं तो सी-वीजीआईएल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं। ऐसाशिकायतें प्राप्त होने के 100 मिनट के भीतर समाधान किया जाएगा। साथ ही चंद्रपुर जिले के भीतर विभिन्न दस्तों/प्रणालियों द्वारा जब्त की गई अवैध नकदी, शराब, ड्रग्स, मुफ्त आदि के लिए ऑनलाइन ई-एसएमएस। इस प्रणाली का प्रयोग किया जाएगा।

मतदान करते समय का व्हिडिओ बनाना पढ़ सकता है भारी

बीते दिनों हुए लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया पर मतदाता अपना मतदान करते हुए व्हिडिओ बना कर वायरल कर रहे थे। जिसमें उन्होंने किस प्रत्याशी को मतदान किया वह साफ जाहिर हो रहा था। जिसपर प्रशासन ने सख्ती बरती है। अगर कोई नागरिक ऐसा करते पाया जाता है। या फिर ऐसा व्हिडिओ बना कर वायरल करता है तो उसपर मामला दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की जानकारी जिलाधिकारी विनय गौड़ा जीसी ने पत्रकार परिषद में दी है इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक जॉनसन, जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन, उपजिला निर्वाचन अधिकारी सुभाष चौधरी उपस्थित थे.

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button