
चंद्रपुर:-चंद्रपुर में संसदीय सीट को ले कर कांग्रेस में आपसी विवाद देखने को मिला संसदीय सीट के लिए पिछले कई दिन से पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार और विधायक प्रतिभा धानोरकर के बीच जारी खींचतान को आखिरकार विराम लग ही गया। पार्टी ने विधायक प्रतिभा धानोरकर के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी है, हालांकि इसकी घोषणा अभी बाकी है। जल्द ही घोषणा होने वाली भी है।
*भाजपा प्रत्याशी सुधीर मुनगंटीवार को दे सकती है टक्कर*
बताया जाता है कि राकांपा के सुप्रीमो शरद पवार ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी सें ख़ास मुलाक़ात की और उन्होंने प्रतिभा धानोरकर का नाम चंद्रपुर सीट के लिए सुझाया. धानोरकर परिवार के लिए शरद पवार लगातार दूसरी बार देवदूत के रूप में सामने आये हैं. इससे पूर्व पिछली लोकसभा में कांग्रेस ने अपने सबसे कर्मठ कांग्रेस विनायक बांगडे को टिकट देने का मन बना लिया था. परंतु ऐन समय शरद पवार ने एन्ट्री कर बालू धानोरकर का नाम आगे किया था और उन्हें कांग्रेस की टिकट दिलाने में कामयाब हुए थे. बालू धानोरकर ने शरद पवार के इस विश्वास को कायम रखा और लगातार तीन बार से सांसद हंसराज अहीर को पराजित कर कांग्रेस के लिए पूरे महाराष्ट्र में एक मात्र लोकसभा सीट पर जीत दिलाई थी. इस बार भी शरद पवार ने प्रतिभा धानोरकर के प्रति विश्वास जताया है कि वह भाजपा के उम्मीदवार सुधीर मुनगंटीवार को कड़ी टक्कर देंगी और कांग्रेस की इस सीट को कायम रखेगी करीबी सूत्रों की मानें तो चंद्रपुर संसदीय सीट के लिए प्रतिभा धानोरकर के नाम की अंतिम मुहर लग चुकी है. केवल घोषणा होना बाकी है।
धनोरकर के लिए मुनगंटीवार साबित होगे चुनौती
भारतीय जनता पार्टी द्वारा इस बार संसदीय सीट के लिए राज्य के वन मंत्री तथा जिले के पालक मंत्री को मैदान में उतारा गया है। जिस से भाजपा द्वारा चंद्रपुर की संसदीय सीट की जितने की अहमियत साफ जाहिर हो रही है। इसलिए प्रतिभा धनोरकर के लिए मुनगंटीवार चुनौती साबित हो सकते है।