आला हजरत फाउंडेशन की और से निःशुल्क महा आरोग्य शिबीर संपन्न।

चंद्रपुर :- आला हजरत फाउंडेशन की और से ईद ए मिलादुन्नबी के उपलक्ष्य में। मंगलवार तारीख ०२ सितंबर 2025 को दादमहल वार्ड स्थित सिरतुल इस्लाम मदरसे में निःशुल्क महा आरोग्य शिबीर संपन्न हुआ।
इस शिबीर का उद्घाटन जिले के अप्पर पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातकडे के हस्ते किया गया। साथ ही मंच पर उपविभागीय पुलिस अधिकारी यादव साहब, पत्रकार रमजान अली, डॉक्टर मोहम्मद फैजान, डॉक्टर शिजान परवेज़, डॉक्टर सोहेल काजी, डॉक्टर समरीन सैय्यद अन्य प्रतिष्ठित नागरिक मौजूद थे।
इस महा आरोग्य शिविर में विशेष रूप से नागपुर के मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के प्रमुख डॉक्टर द्वारा जांच कराई गई। साथ ही इस शिविर में बीपी, शुगर, थायराइड, लिपिड प्रोफाइल, सीबीसी, ईसीजी, मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारी की जांच मुफ्त में कराई गई। साथ ही फाउंडेशन द्वारा मुफ्त दवाई का भी इंतेज़ाम इस शिबीर में किया गया था। इस महा आरोग्य शिबीर का चंद्रपुर शहर वासियों ने भरपूर लाभ लिया। और भारी संख्या में नागरिकों ने आकर अपनी शारीरिक जांच करवाई।
यह महा आरोग्य शिबीर आला हजरत फाउंडेशन के आवेश शेख, शाद शेख, अयान खान, मोइन शेख, सोफेस शेख, और अन्य आला हजरत फाउंडेशन के सदस्यों के कड़े परिश्रम से सफल हुआ।