Mim पार्टी चंद्रपुर का बसपा को दिया जाहिर समर्थन

चंद्रपुर :- देश भर में लोकसभा चुनाव जारी हैं। तमाम राजनीतिक पार्टियो द्वारा एक दूसरे का हाथ थामने का चयन चल रहा है। ऐसे में चंद्रपुर जिले में जिला स्तर पर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लेमीन पार्टी द्वारा बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र रामटेके को आज समर्थन जाहिर किया हैं।
Aimim जिला अध्यक्ष अमान अहमद द्वारा आज पत्रकार परिषद ले कर समर्थन की घोषणा की गई। इस समय अमन अहमद ने कहा की कांग्रेस और भाजपा द्वारा सालो से मुस्लिम समुदाय का शोषण किया गया हैं। इसलिए आज जिला स्तर पर aimim पार्टी चंद्रपुर ने बसपा को समर्थन दिया हैं।
बसपा अध्यक्ष मायावती के आदेश पर बसपा चंद्रपुर के चुनाव लड़ रही है। बेरोजगारी, किसानों को हमे न्याय दिलाना है। इसलिए बसपा अध्यक्ष मायावती के आदेश पर हम चुनाव लड़ रहें है और जीतेगे ऐसा चंद्रपुर वणी आर्नी लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी रामटेके ने पत्रकार परिषद में कहा है।