
चंद्रपुर :- चंद्रपुर तहसील कार्यालय द्वारा २० जब्त की गई गाड़ियों की नीलामी तारीख ७/०६/२०२३ को रखी गई है। इस नीलामी में तहसील कार्यालय द्वारा बोली लगाने वाले धारकों की लूट करने का प्रयास किया जा रहा है ऐसा दिखाई दे रहा है। इस नीलामी में तहसील कार्यालय चंद्रपुर द्वारा प्रवेश शुल्क ३००० रुपए रखा गया है। साथ ही प्रवेश शुल्क वापिस नही दिए जाने की शर्त रखी गई है। इस शर्त की वजह से स्क्रैप विक्रेताओं में खलबली मची हुई है। इसी को ध्यान में रखकर भारतीय ऑल मीडिया सुरक्षा फोरम ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अय्यूब भाई कच्छी जी के नेतृत्व में जिलाधिकारी और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में नीलामी के नियम और शर्तों में रखे गए प्रवेश शुल्क वापिस न करने की शर्त को खारिज करने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई है। इस तरह की शर्त किसी भी जगह नहीं रखी जाती हैं। यह एक तरह से नीलामी के नाम पर लूटने का कार्य तहसील कार्यालय द्वारा किया जा रहा है। जितने भी नीलामी होती है उन सभी निलामियो में प्रवेश शुल्क की राशि वापस की जाती है। ठीक उसी तरह तहसील कार्यालय की नीलामी होनी चाहिए और प्रवेश शुल्क वापिस नहीं करने की शर्त जो रखी गई थी उसे हटाना चाहिए ऐसी मांग फोरम द्वारा की गई है। उसी के साथ तहसीलदार द्वारा इसपर उचित निर्णय लेने की बात कही गई है और इस शर्त को हटाने का आश्वासन भी तहसीलदार चंद्रपुर ने दिया है। और साथ ही जिलाधिकारी द्वारा भी इस शर्त की वापिस लेने की बात कही गई है। ऐसा फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष अय्यूब भाई कच्छी जी इस अवसर पर कहा।